[ad_1]

iPhone 17 Collection: Apple ने 2022 में iPhone 14 Professional सीरीज को लॉन्च किया था और उस सीरीज के फोन के साथ कंपनी ने 120Hz ProMotion डिस्प्ले को भी लॉन्च किया था. एप्पल ने अभी तक अपनी इस खास प्रो-मोशन डिस्प्ले को एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ प्रो सीरीज के स्मार्टफोन्स में ही शामिल किया था, लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल iPhone 17 की पूरी सीरीज में प्रो-मोशन डिस्प्ले देने वाली है.

आईफोन 17 में होगा शानदार डिस्प्ले

The Elec ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है. उनके रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 और iPhone 17 Plus में भी कंपनी प्रो-मोशन डिस्प्ले दे सकती है. अगर ऐसा होता है एप्पल के प्रो आईफोन के अलावा यह ऐसा पहला आईफोन होगा, जिसमें ऐसी स्क्रीन दी जाएगी. 

iPhone 17 और iPhone 17 Plus को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कंपनी पहली बार LTPO Show पैनल का इस्तेमाल कर सकती है. इसका मतलब है कि हम आईफोन 17 सीरीज के सभी आईफोन में ऑल्वेज़-ऑन फंक्शन्स वाली स्क्रीन का यूज़ कर पाएंगे, जो कि अभी तक सिर्फ आईफोन के प्रो मॉडल्स में दिया जाता था.

LTPO डिस्प्ले की खास बात क्या है?

LTPO डिस्प्ले के बारे में जो यूज़र्स नहीं जानते हैं, उन्हें हम बता दें कि यह एक डायनमिक रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल होता है, जिसकी वजह से स्क्रीन की डिस्प्ले अपने आप 1Hz से 120Hz तक चलती रहती है. ऑल्वेज़-ऑन-डिस्प्ले मोड में LTPO डिस्प्ले आमतौर पर काफी कम रिफ्रेश रेट जैसे 1Hz पर काम करता है, ताकि आपके फोन की बैटरी को बचाया जा सके.

इसके अलावा आईफोन 17 सीरीज के बारे में आई इस रिपोर्ट से एक और बात पता चली है कि एप्पल आईफोन 17 और आईफोन 17 प्लस स्मार्टफोन के लिए LTPO Panel के लिए BOE का इस्तेमाल कर सकती है, जबकि अभी तक एप्पल ने इस डिस्प्ले पैनल के लिए एलजी कंपनी का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें:

Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD का अपना स्मार्टफोन कैसा होगा? यहां देखें पहली झलक

[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *