Holi Hai: होली पर धूम मचनी तय है, क्योंकि आपके फेवरेट टीवी शो के सितारे एक दूसरे के साथ एक ही फ्रेम में इंटरकनेक्ट जो होने वाले हैं. जी हां, होली के खास मौके पर टीवी शो प्रोड्यूसर्स लंबे वक्त से इस आइडिया को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर रहे हैं. अपने शोज के जरिए स्टार प्लस पर राज करने वाले शो प्रोड्यूसर राजन शाही हों या फिर ‘मैं हूं अपराजिता’के प्रोड्यूसर सुकेश मोटवानी, ये डायरेक्टर्स अपने शोज में होली स्पेशल ट्विस्ट एंड टर्न ट्रैक लेकर आ रहे हैं.तो वहीं होली पर ‘भाभी जी घर पर हैं’ और’दुर्गा और चारू’ में क्या होने वाला है ये जानना भी काफी इंट्रस्टिंग हो जाता है. आइए जानते हैं.

राजन शाही के शोज होली पर मजा देंगे धूम

पॉपुलर टीवी प्रोड्यूसर अपने शो अनुपमा, वो तो है अलबेला और ये रिश्ता क्या कहलाता है एक साथ लेकर आएंगे और होली का स्पेशल ट्रैक चलाएंगे. टीओआई के मुताबिक, राजन शाही ने कहा- ‘पिछले 2 सालों से हमने खुद को रोका हुआ था, क्योंकि लोग भी इस तरह से होली सेलिब्रेट करने के मूड में नहीं थे.लेकिन इस साल हमने बहुत ही शानदार योजना बनाई है.इसमें हमने कपड़ों से लेकर रंगों तक की मैचिंग का ध्यान रखा है.संगीत और आउट डोर सेट प्लान किए हैं.हमारा देश कई रंगों से बना है. हमारे हर त्योहार अलग तरीके से मनाए जाते हैं. हमारे दर्शकों के लिए ये सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट है.


लगेगा सस्पेंस-ड्रामे का तड़का

तो वहीं कई होली स्पेशल ट्रैक्स में ट्विस्ट से भरी स्टोरी लाइन देखने को मिलेगी.इस पर प्रोड्यूसर सुकेश मोटवानी ने बताया- ‘अब ये वक्त है जहां हम शोज को एक स्टोरी में पिरो कर ट्विस्ट निकालेंगे.मेरे शो ‘मैं हूं अपराजिता’ में होली सिक्वेंस स्पेशल में बहुत ड्रामा होने वाला है.’तो वहीं प्रोड्यूसर Kinnari Mehta कहती हैं-‘मेरे शो बिंदिया सरकार में भी काफी सस्पेंस-ड्रामा होने के चांसेस हैं.’

शो ‘दुर्गा और चारू’ के लीड कुणाल जयसिंह बताते हैं कि ‘मैं रंगों के साथ तो होली खेलना पसंद नहीं करता लेकिन ये साल कुछ अलग है रीफ्रेशिंग है. वहीं भाभी जी घर पर हैं के पॉपुलर एक्टर रोहिताश गौर कहते हैं- ‘पिछले दो सालों से तो हम सिर्प माथे पर टीका ही लगा रहे थे.पर इस साल की होली तो सेट पर पूरी फिल्मी थी. हर कोई फेस्टिव मूड में था.’

ये भी पढ़ें : Pankaj Tripathi का वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने बताया ‘मंडे मंत्रा’- ‘सबका एक ही दुख है..’





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *