Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस वक्त बड़ा ही रोमांचक मोड़ आ गया है. विराट जाने-अंजाने में सई के आस पास भटकता ही रहता है, अब होली के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सई और विराट एक बार फिर इतने करीब आए हैं कि व्यूवर्स का दिल उन्हें साथ देख कर बाग-बाग हो गया है. लेकिन ये खुशी ज्यादा देर की नहीं है, क्योंकि होली इवेंट पर कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी किसी ने कल्पना भी न की हो. होली का मौका है ऐसे में सब रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं. पाखी अपनी सहेलियों के साथ हंसी मजाक करती दिखेगी, वहीं विराट सई को चोरी-छिपे देखता नजर आएगा.

नशे में विराट ने पकड़ा सई का हाथ
इधर सई अपने आप में मस्त अपने बच्चों का डांस देखने में बिजी होगी. तभी डीजे वाले बाबू जो कि असल में एक बहरूपिया है, वह होली के रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी के साथ आया है. वह पार्टी में एक बॉक्स लाया है जिसमें बम है.उसका मक्सद है विराट और उससे जुड़े लोगों को नुक्सान पहुंचाना. इधर विराट को नशा हो जाएगा, क्योंकि वह भांग पी लेगा और सुधबुध खो बैठेगा. इस दौरान वह सई के पास जाएगा और उसे हथकड़ी पहना देगा. इसके बाद विराट का नशा बोलेगा. विराट नशे में सई से अपने प्यार का इजहार करेगा. वह सई का हाथ पकड़ कर अपने दिल की बात कहेगा. पर अब सवाल ये है कि क्या विराट की बात बनेगी? फिर कोई नया तमाशा खड़ा होगा? तमाशा तो बनेगा ही क्योंकि पाखी ये सब कैसे बर्दाश्त करेगी, ये देखाना बड़ा इंट्रस्टिंग होगा. 

होली के रंग में पड़ेगी भंग, बजेगा बम!

इधर, विराट मुसीबत में पड़ने वाला है, इस बात किसी को भी अंदाजा नहीं है. होली के त्योहार में सब सराबोर हैं ऐसे में होली डांस कॉम्पिटीशन में फर्स्ट आने के बाद बेटे को गिफ्ट मिलता है. लेकिन उस गिफ्ट बॉक्स में है टाइम बम. अब बच्चा तो गिफ्ट बॉक्स लेकर बहुत खुश है लेकिन क्या विराट इस होने वाले नुक्सान को रोक पाएगा क्या? ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. बता दें, इससे पहले पाखी और सई का घमासान शो में देखने को मिला था. सई अपने घर के सामने रंगोली बनाती है, जो कि पाखी नहीं देख पाती. पाखी का कहना होता है कि सई को कई हक नहीं बनता ऐसे रंगोली बनाने का क्योंकि ये मिसेस विराट का घर है. बस फिर क्या सई और पाखी के बीच घमासान शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: फिर आमने सामने आईं सई और पाखी, छिड़ गया है घमासान 



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *