Anupama Newest Episode: शो अनुपमा में इस वक्त बहुत ही संजीदा मोड़ आ चुका है. अनुपमा समझदारी से इस सिचुएशन को हैंडल करना चाहती है, वहीं अनुज इमोशन्स में आकर अनुपमा को ही गलत समझ बैठा है. अनुज की छोटी अनुको माया अपने जाल में फंसा कर उससे दूर करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. इस बात को अनुज और अनुपमा दोनों अच्छे से जानते हैं. लेकिन छोटी बच्ची को इस बारे में कुछ आइडिया नहीं है. ऐसे में छोटी अनु का ब्रेन वॉश हो गया है. लेकिन अनुज चाहता है कि वह छोटी अनु को जाने से रोके. इधर अनुपमा सारी चाल समझ गई है, लेकिन बच्ची को मेंटली कोई हार्म न हो इसके लिए अनु अनुज को कहती है कि वह छोटी अनु को माया के साथ जाने दे. अब अनुज को अनुपमा की ये बात बहुत बुरी लग गई है.

अनुज और अनुपमा के बीच क्या हुई थी बात?   

अनुज अपने आपे से बाहर हो जाता है और चीखता चिल्लाता है कि उसे उसकी छोटी अनु चाहिए. ऐसे में अनुपमा अनुज को दिलासा देती है और कहती है कि उसे जाने दो, माया उसकी मां है ऐसे में हम बच्ची को नहीं रोक सकते, क्योंकि वो समझेगी नहीं. इस पर अनुज गुस्से में आ जाता है और उल्टा अनुपमा पर आरोप लगाता है कि उसने नहीं सोचा था कि उसकी अनुपमा इतनी सेल्फिश होगी. अनुज कहता है- ‘तुम मुझे बांटना नहीं चाहती, मैंने कहा था कि तुमसे ज्यादा मैं छोटी अनु से प्यार करता हूं इसलिए तुम ऐसा कह रहा हो. उसे दूर भेजना चाह रही हो.’ ये बात सुन कर अनु के होश उड़ जाते हैं.

क्या कहा था अनुज ने अनुपमा से?

बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज ने अनुपमा से कहा था कि वह जैसे तैसे 26 साल अनुपमा से अलग रहा लेकिन छोटी अनु से अनुज 26 मिनट भी अलग नहीं रह सकता. अब अनुपमा की ममता पर सवाल उठने लगे हैं. क्या होगा आगे? क्या अनुज यूं ही अनुपमा को गलत समझता रहेगा? जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.

ये भी पढ़ेंं : Aamrapali Dubey और Monalisa से आगे निकली भोजपुरी सिनेमा की ये हसीना, जानिए इंस्टाग्राम पर किसने बजाया अपना डंका



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *