Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस मोस्ट पॉपुलर शो में अब तक तमाम कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीत चुके हैं. वहीं हाल के एपिसोड में केबीसी 15 को पहला करोड़पति भी मिल गया. दरअसल पंजाब के जसकरण सीजन 15 के पहले करोपति बन गए हैं. हालांकि वे 7 करोड़ के सवाल पर अटक गए और इस धनराशि को जीतने से चूक गए. क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 7 करोड़ के सवाल का जवाब?

7 करोड़ के इस सवाल का जवाब जानते हैं आप?
पंजाब से आए कंटेस्टेंट जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल को अटैम्पट किया था. होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया 7 करोड़ का सवाल था

सवाल- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के श्राप के कारण सौ साल तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?

  • क्षेमधुरि
  • धर्मदत्त
  • मीताध्वज
  •  प्रभंजना

 


सात करोड़ के इस सवाल पर जसकरण काफी कंफ्यूज नजर आए. वे कुछ देर तक सोचते भी रहे लेकिन वे सवाल का जवाब नहीं दे पाए. फाइनली उन्होंने 1 करोड़ जीतकर गेम को क्विट कर दिया. अमिताभ बच्चन ने इसके बाद उनसे पूछा कि अगर वे 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब देते तो क्या होता. इस पर जसकरण ऑप्शन सी यानी मीताध्वज चुनते हैं लेकिन ये गलत उत्तर है. प्रश्न का सही सही जवाब ऑप्शन डी यानी प्रभंजना है.

जसकरण के बाद अश्विनी कुमार पहुंचे हॉट सीट पर
जसकरण के 1 करोड़ जीतकर जाने के बाद बिग बी ने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ खेल जारी रखा और ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ खेला. और फिर अश्विनी कुमार हॉटसीट पर पहुंचने वाले कंटेस्टेंट बने. वह एक जॉइंट फैमिली से आते हैं जिसमें एक घर में 23 सदस्य रहते हैं. इस दौरान अश्विनी के 10 हजार के सवाल का जवाब देने पर हूटर बज गया और वे रोल ओवर कंटेस्टेंट बन गए.  

ये भी पढ़ें: India Vs Bharat: ‘भारत’ का नाम बदलने की चर्चा के बीच तमिल एक्टर Vishnu Vishal ने उठाए सवाल, बोले- ‘ये देश की प्रगति में कैसे मदद करेगा?’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *