Hiten Tejwani Romantic Drive With Spouse Gauri:हितेन तेजवानी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. साल 2000 में अपना करियर शुरू करने से लेकर ओटीटी और टीवी पर बड़े रोल निभाने तक, एक्टर ने हमेशा अपने दमदार अभिनय से इम्प्रेस किया है. एक्टर को हाल ही में ‘काला’ में देखा गया था और लोगों ने उनके किरदार की काफी सराहना की थी. हितेन ने साल 2004 में गौरी प्रधान से शादी की थी और अगले साल वे अपनी 20वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे. ये जोड़ी फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है और वे अकसर कपल गोल्स भी सेट करते रहते हैं.

वहीं एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मुंबई की बारिश में अपनी डार्लिंग वाइफ के साथ एक रोमांटिक ड्राइव एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने बैकग्राउंड में एक खूबसूरत गाने के साथ वीडियो पोस्ट की है.

हितेन तेजवानी ने ‘फर्क है’ पर फैंस को झूमने पर किया मजबूर
हितेन ने अपनी पत्नी गौरी के साथ मुंबई की बारिश में रोमांटिक ड्राइव की वीडियो पोस्ट की और हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, “फर्क है…फर्क है…” ये पोस्ट मेजर कपल गोल वाइब्स दे रही है जिसने फैंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है. एक फैन ने लिखा, “सर मैं कहना चाहता हूं कि आप गौरी मैम से बहुत प्यार करते हैं.” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “कहा चले जी.” एक अन्य फैन ने कमेंट किया की, “इतना प्यारा…लवबर्ड्स” जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, “एटर्नल और ब्यूटीफुल फैमिली.”

 


हितेन तेजवानी प्रोफेशनल फ्रंट
हितेन को क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते है सीजन 2 और बिग बॉस 11 जैसे कई पॉपुलर शो में देखा गया है. वह फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काला में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े:-Bigg Boss OTT 2 फेम मनीषा रानी ने शेयर की नेहा कक्कड़ के साथ तस्वीरें, सिंगर के पति ने कमेंट में खोल डाली ‘टोनिशा’ के रिश्ते की पोल





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *