The Kapil Sharma Present कपिल शर्मा शो के एक पुराने एपिसोड में सानिया मिर्जा पहुंची थीं. शो में सानिया और कपिल की बातचीत ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. सानिया कपिल की टांग खींचती नजर आई थीं. यहां उन्होंने अपनी शादी और बेटे को लेकर भी बातचीत की थी. 

जब हुई सानिया मिर्जा की शादी
कपिल ने शो में सानिया से पूछा कि आपके ससुराल वाले लाहौरी पंजाबी हैं. पंजाबी न छोटी-छोटी चीजों में एक्साइट हो जाते हैं. जब उन्हें पता चला कि सानिया मिर्जा हमारी बहू बन रही है तो उनका रिएक्शन क्या था? इस पर सानिया ने कहा, ‘जितना मीडिया ने दो हफ्ते बोला उनको रिएक्शन का मौका ही नहीं मिला. हां मेरे लिए थोड़ा कल्चर डिफरेंस था. क्योंकि पंजाबी थोड़े वाइब्रेंट होते हैं. अब मैं पंजाबी समझने लगी हूं. मैं बोलती कम हूं लेकिन सब समझ लेती हूं.’

कब हुई थी सानिया की शादी?

बता दें कि सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है. दोनों ने 5 महीने डेटिंग के बाद 2010 में शादी की थी. सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और वो अलग हो रहे हैं. हालांकि, इन खबरों पर कपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया था.

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वो अपने बेटे के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं. सानिया को रील्स बनाने का भी काफी शौक है. उन्होंने शोएब मलिक के साथ टॉक शो द मिर्जा मलिक शो भी किया था.

ये भी पढ़ें- ‘नहीं करने थे मां-सास के रोल, अब दादी का रोल निभा रही हूं’, Dhartiputra Nandini में अपने किरदार को लेकर टीवी की सीता ने कहा ये



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *