Elvish Yadav With Salman Khan: इन दिनों एल्विश यादव विवादों में बने हुए हैं. नोएडा में चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद यूट्यूबर मुश्किलों में फंसे हुए हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर को वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था. यहां वो मनीषा रानी के साथ पहुंचे थे. इस मौके पर दोनों ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती भी की. 

सांप कांड के बीच एल्विश यादव ने सलमान खान के साथ की फोटो शेयर 

अब हाल ही में एल्विश यादव ने सलमान खान के साथ फोटो पोस्ट की. इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस फोटो में जो बात ध्यान देने वाली है वो है पोस्ट का कैप्शन. फोटो में एल्विश यादव और सलमान खान एक साथ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. एल्विश ने कैप्शन में लिखा- ‘वक्त अजीब चीज है इसके साथ ढल गए, तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए’. इस कैप्शन को पढ़कर फैंस थोड़ा कन्फ्यूज हो गए है.

‘तुम बहुत करीब थे, अब तुम भी बदल गए’

पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में सलमान खान और एल्विश यादव इन दोनों ही फॉलोअर्स के आमने-सामने आ गए. सलमान खान के फैंस का कहना है कि सुपरस्टार के सामने कोई कुछ नहीं है. एल्विश के फैंस भी उनके लिए ऐसा ही कह रहे हैं. कुछ फैंस बोल रहे हैं कि एल्विश ने ये पोस्ट किसी को मैसेज देने के लिए बोली है. 

 

क्या है आरोप?

बता दें कि नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.

 

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को इस नाम से पुकारते हैं अमिताभ बच्चन, KBC 15 में कंटेस्टेंट के सामने बिग बी ने खोल दिया राज



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *