Sana Khan Son Welcomed By Grand Mother and father: सना खान और अनस सैय्यद हाल ही में प्यापे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये कपल अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय संग पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहा है. इन सबके बीच सना अपने लाडले से जुड़ी हर अपडेट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं. इसी कड़ी में अब न्यू मॉम ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे उनके नन्हे प्रिंस का उसके नाना-नानी के घर पर शानदार वेलकम हुआ.

सना के बेटे का उसके नाना-नानी के घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम
सना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सजाए हुए घर का एक वीडियो किया है. वीडियो में सना का घर बैलून और लाइट से डेकोरेट़ड नजर आ रहा है. इसके साथ ही सना ने कैप्शन में लिखा कि कैसे उनके कजिन ने सरप्राइज डेकोर प्लान किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा, “ये छोटा सा क्यूटी ही वजह है कि हम पूरे दिन मुस्कुराते हैं.वह ही है कि हम कभी-कभी थक जाने पर भी फ्रेश और एनर्जेटिक फील करते हैं. नाना नानी हमारे घर पहुंचने तक एक-एक सेकंड गिन रहे थे. मेरी कजिन ने ये सारा प्यारा सा डेकोर हमारे लिए तैयार किया और जितना हो सके इसे मुझसे छुपाने की कोशिश की. मेरे घर पर कैमरे लगे हैं ताकि वह ये काम तेजी से कर सके.

 


सना और अनस ने नवंबर 2020 में की थी शादी
बता दें कि  सना खान ने नवंबर 2020 में अनस सैय्यद से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2020 में अपने धार्मिक मार्ग पर चलने के लिए शोबिज छोड़ दिया था. वहीं सना और अनस सैय्यद 5 जुलाई को बेटे के पेरेंट्स बने थे. तब से ये कपल अपने नन्हे-मुन्ने संग अनमोल छोटे-छोटे पलों को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है.

यह भी पढ़ें:  बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार, अब हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *