Palak Tiwari On Her Mother 2nd Being pregnant: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है. ऐसे में हर कोई पलक के बार में ही बात कर रहा है. पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी होने के नाते उनसे लोगों की काफी एक्सपेक्टेशन बढ़ जाती हैं. श्वेता तिवारी पलक तिवारी की मां और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं.

मां की प्रेग्नेंसी की खबर से शॉक हो गई थीं पलक?

पलक ने हाल ही में बताया कि उन्हें उस वक्त कैसा लगा था जब उन्हें मालूम पड़ा था कि श्वेता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. पलक तिवारी श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. इसके अलावा श्वेता का बेटा भी है जो उन्हें दूसरी शादी से हुआ. अभिनव कोहली से शादी कर श्वेता तिवारी रेयांश की मॉम भी बनीं. लेकिन अब श्वेता एक सिंगल मदर हैं.

15 साल की थीं पलक जब मां की प्रेग्नेंसी के बारे में हुई थी जानकारी

पलक ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी मां की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो वे समझ नहीं पाई थीं कि ये क्या हुआ. फिल्म कंपेनियन के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे याद है उस वक्त मैं 15 साल की थी. मेरी मॉम ने मुझे कहा, यू नो हमारा बेबी होने वाला है. तो मैंने कहा नहीं नहीं नहीं. मैंने अपना सर हिला हिला कर कहा. तो मम्मी ने कहा क्या मतलब है तुम्हारा नहीं? मैंने तो बैठ कर ऐसे बात की जैसे कि मम्मी औऱ मेरा कॉन्ट्रैक्ट है और उन्होंने ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट किया है.’

मम्मी मुझे ऐसे देख रही थीं, कि बात क्या कर रही है तू बोल क्या रही है? मैंने कहा कि मुझे किसी ने नहीं बोला था कि बच्चा होने वाला है. मैं प्रिपेयर नहीं थी.ये मेरे टर्म्स ऑफ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था. तो मम्मी ने कहा- स्टॉप ओवर रिएक्टिंग.

ये भी पढे़ं : छुट्टियों में इस खूबसूरत जगह घूम रहे हैं Anupamaa के ‘अनुज’, पत्नी संग जंगल सफारी पर निकले एक्टर



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *