Kapil Sharma On His Present: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कॉमिक टाइमिंग को बहुत पसंद किया जाता है. वह अपने शो द कपिल शर्मा शो के जरिए पिछले 10 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच कपिल शर्मा ने एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह अपने इस शो को शुरू कर रहे थे, तो वह बहुत डरे हुए थे और नर्वस भी थे. 

लाइफ के किस मोमेंट में कपिल शर्मा को लगा डर

एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा से पूछा गया कि लाइफ में कभी ऐसा कोई मोमेंट आया जब आपको बहुत डर लगा हो? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ‘ऐसा होता है. शुरुआत में ऐसा बहुत बार होता है जब आप कुछ नया करने जाते हैं. जैसे नया शो शुरू कर रहे थे हम लोग, तो उस समय किसी को पता नहीं था कि क्या होने वाला है. कोई आने को भी तैयार नहीं था. फिर धरम पाजी (धर्मेंद्र) ने हां कर दी. बहुत बड़ा दिल है उनका. जब वो आए तब भी मेरे मन में एक डर था कि आज पहला दिन है. तो पहला दिन जो होता है उस दिन आप नर्वस भी होते हैं और डरे हुए भी होते हैं. लेकिन शायद वो डर और नर्वसनेस की वजह से वो एपिसोड बहुत अच्छा हुआ.

शो को 10 साल हो गए पता ही नहीं चला

कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, ‘जब वो एपिसोड शूट हुआ था, तो कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया कि बहुत अच्छा शूट हुआ और 24 एपिसोड के लिए जो शो बनाया था. उन्होंने मुझे 10 एपिसोड बनाने के लिए और बोल दिए. कहा कि 34 या 36 एपिसोड बनाइये और उसके बाद पता ही नहीं चला कि कब 10 साल निकल गए. तो नर्वसनेस होती है और आज भी होती है कई बार’.

कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म

गौरतलब है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की नई फिल्म ज्विगाटो  (Zwigato) बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये मूवी 17 मार्च, 2023 को रिलीज होगी. इसका डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है. हालांकि, इससे पहले कपिल शर्मा की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें ‘किस किसी को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Satish Kaushik: सतीश कौशिक ने विकास के साथ जमकर किया था डांस, कारोबारी ने कहा- अचानक ही होती है ट्रेजेडी



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *