Shoaib Ibrahim : शोएब इब्राहिम अपने फैंस का ऑनस्क्रीन ऑफस्क्रीन एंटरटेनमेंट करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ साझा किया है. वीडियो में शोएब मरने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. शोएब एक सीन शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके सीने पर दो गोलियां लगी दिखाई देती हैं, जिससे खून भी निकलता नजर आता है. 

शोएब का वीडियो देख जोक मार रहे यूजर्स

वीडियो में कुछ लोग शोएब को इस हालत में घर से बाहर ले जाते दिखते हैं, इसे काफी इमोशनल सीन क्रिएट करने की कोशिश की जाती, है लेकिन कुछ लोग इस सीन को देखकर ठहाके मारते दिखे. सोशल मीडिया पर अपलोड शोएब इब्राहिम के इस वीडियो पर तमाम रिएक्शन सामने आए, जिसे देख कर लोग जोक मारते दिखे.

क्या है वीडियो में 
जो वीडियो शोएब ने शेयर किया है उसमें घायल एक्टर को जो लोग पकड़कर ले जा रहे हैं उनमें से एक दाढ़ी वाला शख्स काफी बड़ा मुंह खोलता दिखता है, जिसे देख कर लगता है कि वे हंस रहा है. इस पर लोगों के फनी कमेंट्स आने शुरू हो गए. 


क्या बोल रहे यूजर्स 

शोएब का ये वीडियो देख कर कई लोग उनकी एक्टिंग की तारीफें करते दिखे. तो कुछ इस वीडियो पर जोक मारते दिखे. एक यूजर ने लिखा- ‘ये ब्लैक सूट वाला बंदा किस वजह से हंस रहा है?’ तो किसी ने कहा- ‘इसका लुक है वो वीडियो में,  राक्षस जैसा लेकिन फनी लग रहा है.’ एक ने कहा- ‘इसको बड़े मजे आ रहे हैं शोएब को गोली लगी है और वो हंसे जा रहा है.’ इस दौरान कई लोगों ने हंसने वाले इमोजी शेयर किए.

 ये भी पढ़ें : IIFA 2023: कैटरीना के पति का सलमान खान के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोले KRK- पब्लिसिटी के लिए डेस्पिरेट हैं विक्की

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *