Daisy Shah On Relationship With Shiv Thakare: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में एक्ट्रेस डेजी शाह और शिव ठाकरे के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. स्टंट बेस्ड शो में दोनों की एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग दर्शकों की नजर से बच नहीं पाई और दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. इसे लेकर डेजी और शिव दोनों ने कई बार सफाई दी है.

वहीं अब डेजी शाह एक बार फिर अपने और शिव की डेटिंग अफवाहों पर बात करती नजर आई हैं. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे शिव को डेट नहीं कर रही हैं और न ही वे दोनों कभी कपल बन सकते हैं. हालांकि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और शिव के लिए उनकी मम्मी पहले से ही कोई लड़की ढूंढ रही हैं.


शिव के लिए खुद लड़की ढूंढ रही हैं उनकी मां!
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए डेजी ने कहा, फिलहाल तो हमारा दोस्ती वाला बॉन्ड है. बॉन्ड्स सोच के नहीं बनाए जाते हैं.. बस बन जाते हैं. मैं यहां से सोचकर नहीं गई थी कि शिव मेरा अच्छा दोस्त बनेगा… लेकिन बन गया. डेटिंग के सवाल पर आगे डेजी ने कहा- ‘शिव की आई बहुत सख्त हैं.. बेचारे की कुछ चलती नहीं है, जहां तक ​​मैं जानती हूं… शिव की आई ने बोला है उसे कि वो उसके लिए अमरावती में पहले से ही लड़की ढूंढ रही हैं.’

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
डेजी शाह की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी राय कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सीधा-सीधा बोलना कि मैं शिव को चाहती हूं पर उसकी मां नहीं मान रहीं.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ’36 आएगी 36 जाएगी, शिव की लिए कुड़ी तो उसकी आई ही लाएगी.’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ‘आई को डेज़ी पसंद नहीं है.’

KKK 13 में हुई डेजी और शिव की मुलाकात
बता दें कि डेजी शाह फिल्म ‘जय हो’ में सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘रेस 3’ शामिल है. वहीं शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में नजर आए थे हालांकि वे ज्यादा दिनों तक शो का हिस्सा नहीं रह सके. वहीं अब वे साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ का हिस्सा बने जहां डेजी के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती हो गई है.

ये भी पढ़ें: ‘मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की’, Border 2 में नजर आने की अटकलों पर Sunny Deol ने दी सफाई! बोले- ‘सही समय पर कुछ खास ऐलान करूंगा’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *