KKK13: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन13 हाल ही में शुरू हुआ है. रोहित शेट्टी के इस शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. ये  शो पिछले कुछ सालों से नंबर 1 रियलिटी शो बना हुआ है और टीआरपी चार्ट पर भी शानदार परफॉर्म कर रहा है. इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अरिजीत तनेजा, अंजुम फकीह, डीनो जेम्स, रश्मीत कौर, रूही चतुवेर्दी, रोहित बोस रॉय, शीज़ान खान, नायरा एम बनर्जी और डेज़ी शाह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं.

हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर फैन वॉर शुरू हो गई है. तमाम फैंस अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का सपोर्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं अब ऐश्वर्या शर्मा और शिव के फैंस के बीच फैन वॉर देखने को मिल रही है.

शिव के फैंस ने ऐश्वर्या को दी वॉर्निंग
शिव ठाकरे के एक फैन ने ऐश्वर्या को टैग किया और उन्हें वॉर्निंग भी दी. फैन ने लिखा, “ऐश्वर्या अगर हमने टैगिंग शुरू की तो रोते फिरोगे. समझा दो अपने फैन पेज को वरना.” ऐश्वर्या को शिव ठाकरे के फैन की ये धमकी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया.

ऐश्वर्या ने वॉर्निंग पर किया पलटवार
ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टा पर शिव ठाकरे के फैन की वॉर्निंग शेयर करते हुए लिखा, “मैं ट्रोलिंग की निंदा नहीं करती और मैं सभी से इस प्रिंसिपल का पालन करने की अपील करती हूं. यह शो मनोरंजन के लिए है इसलिए प्लीज इसे एंजॉय करें. मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि फैंस हमारी तरफ से क्यों लड़ते हैं जबकि हम खुद इन सब चीजों को प्रोत्साहित नहीं करते. शांति बनाने की कोशिश करें… बाकी सब ऊपर वाला जानता है. थैंक्यू”

नील भटट् ने ऐश्वर्या का किया सपोर्ट
वहीं ऐश्वर्या के पति  नील भट्ट ने भी उनकी स्टोरी रीशेयर की और इस तरह की ट्रोलिंग और चेतावनियों का सामना करने का साहस दिखाने के लिए अपनी पत्नी की तारीफ की. वैसे बता दें कि  ऐश्वर्या शर्मा को पहले भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ के गौरान ट्रोलिंग का साना करना पड़ा था. दरअसल विराट और सई के बीच पाखी के किरदार के आने से फैंस खुश नहीं थे. नील ने विराट का किरदार निभाया था और लोगों को नील और ऐश्वर्या की शादी पसंद नहीं आई थी.

ये भी पढ़ें: Shireen Mirza Birthday: ‘मोहब्बतें’ कर घर-घर में छा चुकी हैं पिंक सिटी की ‘गुलाबो’, बॉलीवुड में देखा था अपना ‘वर्तमान’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *