Rupali Ganguly Cried On Nitesh Pandey Sudden Demise: अनुपमा शो के एक्टर नितेश पांडे की अचानक मौत से हर कोई सदमें में है. टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इधर, अनुपमा स्टार रुपाली गंगुली का भी रो रोकर बुरा हाल है. ऐसे में एक्ट्रेस अपनी कार में दुपट्टा मुंह पर लिए रोती भी नजर आईं.

बेहद इमोशनल होती दिखीं रुपाली गांगुली

एक वीडियो सामने आया है जिसमें रुपाली गांगुली काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं. रुपाली गांगुली की हालत वीडियो में बिलकुल भी ठीक नहीं लग रही हैं, रो-रो कर रुपाली का चेहरा लाल नजर आ रहा है. दरअसल, वीडियो में रुपाली नितेश के घर से निकलती नजर आ रही हैं. इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठती हैं और कैमरों से अपने चेहरे को छिपाते हुए अपने इमोशन्स कंट्रोल करती दिखती हैं.


कार में बैठ चेहरा छिपाकर रोती दिखीं रुपाली

वीडियो में देखा जा सकता है रुपाली कार में बैठते ही अपने चेहरे को अपने दुपट्टे से ढक लेती हैं और सिस्कियां लेती है. रुपाली को ऐसे देख कर फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं. बताते चलें, अनुपमा शो के एक्टर नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया.

51 साल की उम्र में नितेश ने दुनिया से विदा ली. नितेश के साथ रुपाली की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से ही काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग थी. वे दोनों बहुत करीबी दोस्त थे. 


होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे नितेश 

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश पांडे इगतपुरी के एक होटल में ठहरे हुए थे. एक्टर ने शाम को अपने कमरे में ही डिनर मंगवाया था. जब खाने की डिलीवरी की जानी थी तब एक्टर के रूम का दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन एक्टर ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में मास्टर की के मदद से नितेश के कमरे का दरवाजा खोला गया. इसके बाद सामने नितेश पांडे बेहोश पड़े मिले थे. 

ये भी पढ़ें : Nitesh Pandey Demise: होटल के कमरे में बेहोश मिले थे नितेश पांडे, जाने- पुलिस ने स्टेटमेंट में और क्या कहा?





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *