Bigg Boss 17 Episode 33 Written Stay Updates: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. इस बार मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी निशाने पर आए. सलमान ने इन दोनों को ही रिश्तों के क्लेरिफिकेशन का डोज़ दिया. 

मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी को सलमान खान ने दिया डोज़

सभी घरवालों को सलमान कहते हैं कि ‘ऐसे बहुत से लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं. समझिएगा इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं किसी चीज एक्सप्लेनेशन देता नहीं हूं और मुझे यहां पर आकर ज्ञान देने और समझाने का कोई शौक नहीं है. मैंने आपको पैदा नहीं किया, आप मेरे बच्चे नहीं हो. आपकी बदत्तमिजियों में मुझे को इंट्रेस्ट नहीं है. जाओ भाड़ में जाओ. ये सब बाते सुन सभी घरवालें के भी तोते उड़ गए’. 

घर में गर्म माहौल के बीच सबको गुदगुदाने आयी ‘Khichdi 2’ की स्टार कास्ट

बिग बॉस 17 के घर में फिल्म खिचड़ी 2 की स्टार कास्ट ने आकर खूब दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म खिचड़ी- द मूवी में सुप्रिया पाठक, जेडी मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात शर्मा, कीकू शारदा दर्शकों के बीच एक बार फिर आ रहे हैं. शुक्रवार को खिचड़ी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. ये 2010 में आयी फिल्म का सीक्वल है. 

सलमान खान ने वीकेंड का वार में मुनव्वर फारूकी को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘दिल के रुम में शिफ्ट हो गए तो डिमोशन ही हो गया, एक स्टैंड तो लेना चाहिए ही था ना. आपने अगर घर में करवट नहीं बदली तो आप हार जाओगे’. 

 

सलमान खान घरवालों पर नाराज होते हुए कहते है- ‘ऐसे बहुत सारे लोग इस घर में, जो मुझे गलत समझते हैं, समझ लो इससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है और मैं किसी को किसी बात की सफाई देता नहीं हूं’.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के लिए लाल साड़ी पहन नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Monalisa, महारानी की तरह दिए पोज़



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *