<p model="text-align: justify;"><sturdy>KBC 15: </sturdy>कौन बनेगा करोड़पति 15 काफी धमाकेदार तरीके से चल रहा है. इस शो का हर एक एपिसोड काफी चर्चा बटोरता है. हाल ही में केबीसी में हॉट सीट पर पति पत्नी के साथ एक और कंटेस्टेंट ने जगह बनाई. गेम में आगे बढ़ते हुए बिग बी ने खेल की शुरुआत की. साथ ही गेम में अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह कंटेस्टेंट के सात काफी मजेदार बातें भी की.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड रहा धमाकेदार</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">खेल को बढिया तरीके से खेलते हुए 11वां प्रशन 6, 40, 000 के लिए जो अमिताभ बच्चन ने पूछा वह था- <sturdy>2023 में गांधी जंयती से पहले आयोजित किया गया, ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ नामक अभियान, इनमें से किससे सम्बंधित था?</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>A.</sturdy> टीकाकरण</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>B.</sturdy> स्वच्छता</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>C.</sturdy> मतदान</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>D.</sturdy> योग</p>
<p model="text-align: justify;">इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन B यानी स्वच्छता बताया, जो कि एक दम सही जवाब निकला. आगे 12वां प्रशन सामने आया, जो था- 12, 50, 000 के लिए- <sturdy>गीतांजलि श्री की ‘रेत समाधि’, किस साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता को समर्पित है?</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>A.</sturdy> महाश्र्वेता देवी</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>B.</sturdy> इस्मत चुगताई</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>C.</sturdy> कुर्रतुलैन हैदर</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>D.</sturdy> कृष्णा सोबती</p>
<p model="text-align: justify;">इस सवाल का जवाब देने के लिए बिग बी ने कहा कि आप लाइफलाइन ले सकते हैं, जिसके बाद तीनों कंटेस्टेंट ने बिना रिस्क लिए लाइफलाइन ली. जिसके बाद लाइफलाइन लेने के बाद भी उन्हें सही जवाब नहीं मिला. इसके बाद तीनों आपस में डिसाइड करने के बाद ऑप्शन B यानी इस्मत चुगताई बताया, जो कि गलत जवाब निकला. इसका सही जवाब ऑप्शन D यानी कृष्णा सोबती था.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/reel/CzJOOApq63L/?utm_source=ig_web_copy_link&amp;igshid=MzRlODBiNWFlZA==[/insta]&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">इसी के साथ बिग बी ने बताया कि आप 3, 40, 000 की रकम ही घर लेकर जा पाएंगे. गेम में हारने के बाद अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कहा कि अगर आप सवाल का जवाब सही देते तो आप 12, 50, 000 की रकम जीत जाते लेकिन अफसोस आज आप 3, 40, 000 ही जीत पाए.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>यह भी पढ़ें: <a title="राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 की स्क्रीनिंग में इस आउटफिट में स्पॉट हुई उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- ‘ये कौन सा स्टाइल है’" href="https://www.abplive.com/leisure/tv/urfi-javed-outfit-at-the-screening-of-raj-kundra-film-ut-69-2528666" goal="_self">राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 की स्क्रीनिंग में इस आउटफिट में स्पॉट हुई उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- ‘ये कौन सा स्टाइल है'</a></sturdy></p>



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *