KKK 13 Finale Date: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस बार इस रियलिटी शो में टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों ने बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था और तमाम खतरों का सामना किया था.  ये मोस्ट पॉपुलर शो कलर्स टीवी पर 15 जुलाई से शुरू हुआ था और अब ये अपने फिनाले एपिसोड की तैयारी कर रहा है. चलिए यहां जानते हैं खतरों के खिलाड़ी 13 की फिनाले डेट कब है.

KKK 13 का फिनाले कब होगा?
 ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले की डेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का फिनाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल को मद्देनजर रखते हुए 11 अक्टूबर तय किया गया था. लेकिन इसके बाद बिग बॉस के 17वें सीजन की अनाउंसमेट के बाद पहले से तय  ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की फिनाले एपिसोड की डेट पर संकट के बादल छा गए. वहीं दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान सीजन 17 को मिड अक्टूबर में शुरू करना चाहते थे. इस वजह से ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का फिनाले भारत-पाकिस्तान मैच के दिन रखना पड़ा है.

 ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विनर की रेस में कौन है सबसे आगे
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो का फिनाले अब 14 अक्टूबर को तय किया गया . वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के विनर के भी खूब रुमर्स फैले हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि फेमस रैपर डिनो जेम्स ने खतरों के खिलाड़ी 13 की ट्रॉफी जीतने के दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं. इसी के साथ बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले विनर को 20 लाख प्राइज मनी के साथ एक कार भी गिफ्ट की जाएगी.

खतरों के खिलाड़ी 13’ में कौन-कौन से सेलेब्स हुए थे शामिल
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एंटरटेनमेंट जगत की कईं हस्तियां शामिल हुई थी. इनमें बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे, शीजान खान, डेजी शाह, रोहित रॉय ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डिनो जेम्स, रूही चतुर्वेदी, नायरा एम बनर्जी, साउंडस मौफाकिर और अरिजीत तनेजा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Jawan Field Workplace Assortment Day 5: मंडे को Shah Rukh Khan की Jawan ने की बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई Sunny Deol की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, जानें- कलेक्शन

   



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *