Rakhi Sawant Husband Adil Khan: राखी सावंत अक्सर किसी न किसी कारण से कॉन्ट्रोवर्सीज में रहती हैं. इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने पति आदिल पर कई संगीत आरोप लगाए थे. पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आदिल जेल से बाहर आ गए थे. बाहर आते ही उन्होंने अपनी साइड की स्टोरी बताई है और राखी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आदिल ने कहा,’राखी जैसी महिलाओं से बात करना भी खतरनाक है. वे कुछ भी कर सकती हैं.’

‘रितेश ने नहीं लिया तलाक’- आदिल

आदिल खान ने राखी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है कि उन्होंने कभी रितेश से शादी नहीं की. आदिल ने रितेश के साथ राखी की शादी के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए. साथ ही आदिल ने आरोप लगाया कि जब राखी और उनकी शादी हुई थी उस वक्त राखी का रितेश से तलाक नहीं हुआ था.उन्होंने ये भी दावा किया कि राखी अपनी शादी के दौरान रितेश के संपर्क में थीं और उनसे मिली भी थीं. जबकि राखी ने आदिल को बताया था कि वो काम के सिलसिले में यूके गई थीं. बाद में आदिल ने रितेश के मैसेज देखे, जिससे उन्हें पता चला कि राखी और रितेश ने हफ्ता एक साथ बिताया था.

राखी ने आदिल को मारा-पीटा?
बता दें कि राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हालांकि, आदिल का कहना है कि जब उन्होंने राखी से तलाक मांगना शुरू किया तो राखी ने उन्हें मारा. आदिल ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे.

ये भी पढ़ें- Ghoomer Field Workplace Assortment Day 4: गदर 2 की वजह से बुरी तरह पिटी Abhishek Bachchan की घूमर, जानें चार दिनों का कलेक्शन



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *