राखी सावंत को सॉन्ग लॉन्च में रोता देख भड़के लोग, बोले- ‘ऑस्कर दो कोई इसको’


Rakhi Sawant Trolling: एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर आरोप लगाने के बाद राखी का एक म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज हुआ, जिसमें उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वो सब दिखाया गया. राखी पर बेस्ड ‘झूठा’ सॉन्ग का लॉन्च इवेंट हाल ही में ऑर्गनाइज किया गया, जहां एक्ट्रेस भी पहुंचीं. इस दौरान पैपराजी के साथ बातचीत में राखी ने अपना दर्द बयां किया.

राखी सावंत का छलका दर्द

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जो उनके सॉन्ग लॉन्च इवेंट का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पैपराजी से बात करते हुए रोने लगती हैं. रोते हुए राखी कहती हैं, “लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है. राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है. मैं इंसान नहीं हूं क्या? मैं फीमेल नहीं हूं क्या? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती क्या? मेरी जिंदगी बर्बाद हुई है. मां मेरी मरी है. बर्बाद मैं हुई हूं.”


रोने पर ट्रोल हुईं राखी सावंत

यूं भरी महफिल में यूं राखी सावंत को अचानक रोता हुआ देख लोगों का बुरी तरह गुस्सा फूट गया है. सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऑस्कर दो भाई कोई इसको.” एक ने कहा, “वो पास वाला सदमे में चला जाएगा रहम करो.” एक ने कहा, “यार ये कितना ड्रामा करती है.” एक यूजर ने लिखा, “50 रुपये काटो ओवरएक्टिंग के.” इसी तरह लोग उन्हें ड्रामा क्वीन बुला रहे हैं.

राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर मारपीट, धोखाधड़ी और एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप लगाया है. आदिल पर मैसूर में रेप का भी केस दर्ज है. फिलहाल, वह मैसूर स्थित जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- Krishna Mukherjee की मेहंदी नाइट में स्टार्स की मस्ती, मंगेतर संग एक्ट्रेस ने एंजॉय की पूल पार्टी, जमकर नाचीं





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *