Thank You For Coming actress Kusha Kapila: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी परेशान चल रही हैं. ऐसे में कोई उनको सपोर्ट कर रहा है तो कोई ट्रोल भी कर रहा है. हाल ही में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की एक्ट्रेस कुशा कपिला ने राखी सावंत को लेकर काफी कुछ कहा है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कुशा कपिला ने राखी सावंत को बताया अपना आइडल

फिल्म सुखी के प्रमोशन के दौरान कुशा ने कहा है कि वह राखी सावंत को अपना आइडल मानती हैं. एक इंटरव्यू में जब कुशा कपिला से राखी सावंत पर अपनी राय शेयर करने के लिए कहा, तो एक्ट्रेस ने राखी को “क्वीन और क्राउन इमोजी” के साथ उनका सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, ”मैं राखी को अपना आइडल मानती हूं” उस समय को याद करते हुए जब उन्हें राखी सावंत से  मिलने का मौका मिला, कुशा ने राखी की बेबाक बोलने की भी तारीफ की. 

 


ड्रामा क्वीन की तारीफ में एक्ट्रेस ने कही ये बात

वहीं बातचीत में कुशा कपिला ने राखी सावंत के एक वीडियो को लेकर भी बात की, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब लाल अबाया में राखी सावंत बोल रही हैं “आदमी लोग मुझे मत छुओ”.

कुशा कपिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस भी राखी सावंत के बारे में उनकी राय से सहमत हुए. जबकि एक यूजर ने कमेंट किया, “वास्तव में राखी का आदर्श होना जायज है… वह बहुत भयंकर है!” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘बिल्कुल! चलो… उसने सदियों से हमारा मनोरंजन किया है”.

कुशा कपिला की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी-स्टारर सेल्फी में देखा गया था. अब एक्ट्रेस निर्देशक करण बुलानी की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ दिखाई देंगी. कॉमेडी-ड्रामा से भरी यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के साथ पार्टी करती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस ने इस बात पर कर दिया एक्ट्रेस को ट्रोल





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *