Ravi Dubey Pitrupaksh Pooja Pictures: टीवा के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. रवि दुबे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी पत्नी एक्ट्रेस शरगुन मेहता के साख रील्स शेयर करते रहते हैं.
रवी दुबे ने होमटाउन देवरिया जाकर की पित्र पूजा
वहीं एक्टर एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पित्र पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि रवि दूबे ने होमटाउन देवरिया जाकर की पित्र पूजा की है. इसके अलावा एक्टर ने ब्राह्मण भी खिलाया. इस दौरान रवि दूबे ने बरम बाबा और मां काली केदर्शन भी किए. इसी की कुछ तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
फोटो शेयर कर कहा- हम जो भी हैं अपने पित्रों की वजह से ही हैं…’
इस शेयर करते हुए एक्टर ने एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘इस बार सर्वपित्रपक्ष पर अपने पैतृक निवास (रघवापुर, देवरिया) में पित्र पूजन और यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ .. अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप में हमारे ग्राम देव बरम बाबा और माँ काली के दर्शन भी किए ..हम जीवन में जो हैं और जो बनेंगे इनके और अपने पित्रों के आशीष से ही बनेंगे , इनके लिए अपने हृदय में स्थान और भाव सदा बनाए रखिए ..ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः’
एक्टर के अब तक के एक्टिंग करियर की बात करें तो रवि दुबे ‘जमाई राजा’ ‘खतरों के खिलाड़ी 8′, ’12/24 करोल बाग’, ‘सास बिना ससुराल जैसे कई बेहतरीन शो में नजर आ चुके हैं.