Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही नहीं चाहती कि अबीर और अभिमन्यु दोनों एक दूसरे के करीब आएं. हालांकि इस बात का खुलासा हो चुका है कि अभि ही अबीर का असली पिता है. लेकिन अबीर और रूही ये बात नहीं जानते हैं. ऐसे में रूही को अबीर से दिक्कत होने लगी है. रूही जैलेस फील करने लगी है. ऐसे में आरोही को ये बात समझ आ गई है कि अबीर के आने से अभि के मन में रूही के लिए जो प्यार था वो बंट गया है. 

अब क्या रूही बनेगी आरोही का मोहरा?

रूही ने जब अबीर को उसकी जगह लेते हुए देखा तो वो अपने पॉपी से नाराज रहने लगी, इधर अभि रूही को लेकर सोचता है कि अभि रूही को पता नहीं है कि अबीर और उसके पॉपी के बीच क्या रिश्ता है. ऐसे में वो नाराज हो रही है लेकिन जब उसे पता चलेगा तो वो खुश हो जाएगी. आरोही इधर समय समय पर कोशिश कर रही है कि अबीर अभि अलग हो जाएं. पहले कैंप में आरोही ने रूही को अबीर और अभि की करीबियों पर ऐतराज जताने को कहा था. वहीं अब आरोही ने रूही को अभि के करीब जाने के लिए और उकसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में क्या वो नन्ही बच्ची को मोहरा बना रही है? क्या आरोही गलत कर रही है? दरअसल आरोही रूही की खुशियों और अपने घर को बचाने के लिए ये कर रही  है.

अक्षरा भी चाहती है अभि अबीर का अलगाव

इधर, अक्षरा भी चाहती है कि अभि अब अबीर पर नहीं बल्कि रूही पर ध्यान दे. रूही चिड़चिड़ी हो  गई है. यहां तक की उसने अपने पॉपी को ये भी कह दिया कि वो अबीर को घर न लाएं. ऐसे में अक्षरा को रूही की भी चिंता है. लेकिन अभि को उसकी मॉम मंजरी सपोर्ट कर रही है. इतना ही नहीं अक्षरा और अभि आने वाले एपिसोड्स में एक दूसरे को लीगल नोटिस भेजते भी दिखेंगे. 



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *