Faisal Shaikh Jannat Zubair: फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू टीवी के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर नाम हैं. फैसल की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहती है. पिछले कुछ सालों में  मिस्टर फैसू ने कई टॉप ब्रांड्स और दूसरे मीडियम के साथ कोलैबोरेट किया है और खुद को भरोसेमंद सोशल मीडिया हस्तियों में से एक साबित किया है. वहीं फैसू के अक्सर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर संग रिलेशनशिप में होने की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं. और ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया स्टार ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में जन्नत संग अपने रिश्ते को कंफर्म भी कर दिया है.

फैसल ने अपने नए चैट शो में रुमर्ड गर्लफ्रेंड जन्नत को किया था इनवाइट
फैसल के वीडियो और तस्वीरें लाखों सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पसंद की जाती हैं और वह जानते हैं कि दर्शकों के साथ सही तालमेल कैसे बिठाया जाए. इन सबके बीच अब, फैसल शेख अपने प्रोफेशनल करियर में एक नया मुकाम हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं मिस्टर फैसू उर्फ ​​फैसल शेख ने हाल ही में अपनी नई चैट ‘लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू’ शुरू की है. दिलचस्प बात ये है कि उनके इस शो की पहली गेस्ट कोई और नहीं बल्कि उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर थीं. 1 सितंबर को फैज़ल ने इस नए व्लॉग को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था.

फैसल ने कहा मुझे जन्नत मिल गई
अपने व्लॉग की शुरुआत में फैसल ने इस नए चैट शो को शुरू करने को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “अच्छी बात ये है कि मेरे चैट शो में आने वाले पहले मेहमान के साथ मेरा कंफर्ट जोन है. मेरी वाइब्स उससे मेल खाती हैं.”उन्होंने अपने फैंस को सपोर्ट करने  के लिए थैंक्यू किया और फिर जन्नत जुबैर का अपनी कार में वेलकम किया. जैसे ही व्लॉग शुरू होता है, मिस्टर फैसू उर्फ ​​फैसल शेख कहते हैं, “मेरी अम्मी बोलती हैं अच्छा काम करेंगे ना तो अच्छे कर्म होंगे और जब अच्छे कर्म होंगे ना जाहिर सी बात है हमें जन्नत मिलेगी. अगर मेरे कर्म अच्छे हैं तो मुझे भी जन्नत मिलेगी.” जन्नत जुबैर की ओर इशारा करते हुए फैसू ने कहा कहते हैं, “जन्नत मिल गई दोस्तों”

जन्नत और फैसल के रिलेशनशिप में होने के रुमर्स छाये रहते हैं
वैसे ये पहली बार नहीं है जब जन्नत जुबैर और फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू ने साथ काम किया है. उनके कोलैबोरेशन और सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों को हवा देते रहते हैं. हालांकि, दोनों ने अक्सर रिश्ते में होने से इनकार किया है और शुरू से ही ‘अच्छे दोस्त’ टैग पर कायम रहे हैं. लेकिन उनके फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर ‘फ़ायनात’ ट्रेंड करते हैं और उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं.

बता दें कि जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसू को रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में बतौर कंटेस्टेंट भी साथ देखा गया था.

ये भी पढ़ें:-फिल्म इंडस्ट्री में Tamannah Bhatia ने पूरे किए 18 साल, खास वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘टीनेजर के सपनों से लेकर एडल्ट फीलिंग्स तक…’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *