Ankita Lokhande Being pregnant: ‘बिग बॉस 17’ अपने हर नए एपिसोड के साथ और भी इंटेरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में जहां एक तरफ मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा की केमिस्ट्री दर्शकों का जिल जीत रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे और उनके पति के बीच हो रही तकरार उनकी नेगेटिव इमेज गढ़ रही है. इस बीच लेटेस्ट एपिसोड से एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है कि शायद अंकिता लोखांडे प्रेगनेंट हैं.

अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी. ऐसे में कई बार उनके प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आ चुके हैं. वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता की बातों से एक बार फिर उनके प्रेगनेंट होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. दरअसल शो के हालिया एपिसोड में अंकिता रिंकू धवन और जिगना से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है.

प्रेगनेंसी पर क्या बोलीं अंकिता
अंकिता की बात सुनकर रिंकू और जिगना को उन्हें छेड़ने का मौका मिल जाता है. अंकिता कहती हैं कि उन्हें लग रहा है जैसे उन्हें कोई प्रॉब्लम हो गई है. ऐसे में रिंकू और जिगना कहती हैं- ‘ये तो अच्छी प्रॉब्लम है.’ इसपर अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, ‘नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है…अब इस घर में क्या ही होगा… सब बंद है यहां.’ लेकिन जिगना और रिंकू इतने में कहां मानने वाली थीं. उन्होंने आगे कहा- ‘पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ.’ फिर अंकिता इसपर सहमति जताते हुए कहती हैं, ‘मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ.’

अंकिता ने कही थी अगले साल बेबी प्लानिंग की बात
बता दें कि कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की थी. हाउसमेट्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे अगले साल बेबी प्लान कर सकती हैं. वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ में उनकी बातें इस तरफ इशारा कर रही हैं कि शायद वे अनप्लैन्ड प्रेगनेंसी की गिरफ्त में आ गई हैं. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. यह सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Subrata Roy Demise: सुब्रत रॉय के निधन पर सदमे में बॉलीवुड जगत, Manisha Koirala से लेकर Boney Kapoor तक ने सहारा श्री को यूं दी श्रद्धांजलि



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *