Disha Parmar Is Pregnant: टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार मां बनने वाली हैं. इस खुशखबरी को उन्होंने अपने पति राहुल वैद्या संग फैंस के साथ साझा किया. पति राहुल संग दिशा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं.

फैंस के साथ दिशा परमार-राहुल वैद्या ने शेयर की खुशी

दिशा फोटो में ब्लैक कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं, वहीं राहुल के हाथ में सलेट नजर आ रही है जिसमें लिखा है मम्मी एंड डैडी. फैंस राहुल और दिशा की इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के साथ ही एक्ट्रेस ने अल्ट्रासाउंड की फोटो की तस्वीर भी शेयर की है.


सेलेब्स और फैंस ने देने शुरू किए रिएक्शन

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में दिशा परमार ने लिखा-‘होने वाले माता पिता की तरफ से हेल्लो. और बेबी की तरफ से भी.’ इस खबर के जगजाहिर होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस बेहद खुश नजर आए. तो वहीं सेलेब्स भी दिशा और राहुल को बधाइयां देते दिखे. जैस्मिन भसीन ने दिशा के पोस्ट पर कमेंट किया और रिएक्ट करते हुए लिखा-कॉन्ग्रेचुलेशन्स. भारती सिंह ने भी कमेंट कर कहा-मुबारक हो. अनीता हसनंदानी ने भी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा- वॉव मुबारक हो. सोनल चौहान भी बोलीं- मैनी मैनी कॉन्ग्रैचुलेशन्स. मौनी रॉय ने भी कमेंट कर कहा- दिल से मुबारकें. तो वहीं दिशा के ऑन स्क्रीन पति और एक्टर नकुल मेहता ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया और लिखा- वॉव. इसके अलावा अली गोनी और वरुण सूद जैसे बड़े सेलेब्स ने भी दिशा और राहुल को बधाइयां दीं.

ये भी पढ़ें : Anupamaa Massive Twist: गुरु मां मालती देवी की एंट्री के साथ ही शो में आएंगे नए ट्विस्ट और टर्न! क्या देश छोड़ नई दुनिया बसाने चली जाएगी अनुपमा?

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *