Dipika Kakar Birthday Celebration: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर ही हैं. उन्होंने 6 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. मां बनने के बाद ये उनका पहला बर्थडे था. पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका को बहुत सारे एक्सपेंसिव गिफ्ट दिए. दीपिका ने बताया कि मां बनने के बाद बर्थडे पर कैसे उन्होंने समय बिताया. 

दीपिका ने कहा, ‘ये पहला बर्थडे था, जब मैं पूरे दिन ये नहीं कह रही थी कि आज मेरा बर्थडे है. मैं हमेशा बर्थडे से 4-5 दिन पहले से ही ये कहना शुरू कर देती थी. इस बर्थडे पर मैं डायपर बदलने में बिजी थी.’ 

बता दें कि दीपिका फैमिली डिनर पर भी गई थीं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,’अब हम पेरेंट्स बन गए हैं और हमारे बच्चे के साथ हम कंप्लीट फील करते हैं. शोएब को रूहान का ख्याल रखते देखना स्पेशल फीलिंग है. सब कुछ बेहद अच्छा है. शोएब हमेशा मेरे बर्थडे को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. मैंने अपने बच्चे के साथ इस मोमेंट को एंजॉय करने के लिए बहुत इंतजार किया है.’

दीपिका के बर्थडे की बात करें शोएब इब्राहिम ने उन्हें बेहद स्पेशल फील कराया. बर्थडे से चार-पांच दिन पहले से ही उन्होंने दीपिका को गिफ्ट देना शुरू कर दिया था. उन्होंने दीपिका को एक्सपेंसिव गिफ्ट्स दिए. उन्होंने दीपिका को ब्रांडेड शॉल, कई सारे सूट, ड्रेसेस दिए. साथ ही एक्सपेंसिव बैग भी गिफ्ट किया. उन्होंने घर पर बेहद शानदार डेकोरेशन की और फैमिली के साथ केक काटा. इस दौरान दीपिका बेहद खुश नजर आईं. 

दीपिका की फैमिली ने भी उन्हें स्पेशल गिफ्ट्स दिए. रिजा और रेहान ने उन्हें अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया. वहीं दीपिका की ननद सबा ने भी दीपिका के लिए खास गिफ्ट्स लिए.

 

ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कितना कमाते हैं जेठालाल? Dilip Joshi की फीस जानकर आपके उड़ जाएंगे होश



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *