Monalisa Shaleen Bhanot Dance: एक्ट्रेस मोनालिसा और बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट इन दिनों सुपरनैचुरल फैंटेसी शो में नजर आ रहे हैं. इस शो के सेट से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में मोनालिसा और शालीन भनोट भोजपुरी गाने पर अमेजिंग डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं

मोनालिसा ने शालीन भनोट संग किया भोजपुरी सॉन्ग पर डांस
इस वीडियो को मोनालिसा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है. वीडियो में शालीन भनोट के साथ एक्ट्रेस ने भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर अपने किलर मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी है. उनके सुपर एनर्जेटिक और क्रेजी डांस मूव्स ने सभी के होश उड़ा दिए. वीडियो में मोनालिसा येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं दूसरी ओर शालीन भी ब्लैक कलर की आउटफिट में डैपर लग रहे हैं. वीडियो में दोनों का इलेक्ट्रिफाइंग डांस काबिले तारीफ है.

 


मोनालिसा ने शालीन की तारीफ की
वीडियो को शेयर करते हुए, मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि कैसे बिजी शेड्यूल के बावजूद सेट पर हर कोई एनर्जेटिक और एक्साइटेड था. उन्होंने शालीन और उनके डायरेक्टर रंजन की तारीफ भी की की. उन्होंने लिखा, “ओरिजनल साउंड को बनाए रखना पड़ा… क्योंकि सेट पर हमारे पास यही वाइब है… बहुत लंबे दिन की शूटिंग के बाद भी… हर कोई इतना एनर्जेटिक और एक्साइटेड है…शालीन भनोट आप हमेशा सुपर एनर्जेटिक हैं… और यह “सॉन्ग” ओहू… इस पर परफॉर्म करने में हमेशा बहुत मजा आता है… और हमारे फेवरेट “रंजन सर” सिंह रंजन कुमार आप बहुत ही अमेजिंग हैं और हमेशा हमें चार्ज करते हैं … यू आर ऑल इन वन “

मोनालिसा और शालीन भनोट के डांस का वीडियो वायरल
फिलहाल मोनालिसा और शालीन भनोट के कमर तोड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.  बता दें कि टीवी शो ‘बेकाबू’ में शालीन भनोट, ईशा सिंह और मोनालिसा लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें:-मंडली के साथ फोटो पोस्ट ना करने पर बिग बॉस 16 फेम Nimrit हुईं ट्रोल, अब बोलीं- ‘सच्ची दोस्ती का ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं’

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *