Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट छाए हुए हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि, शो में विक्की और अंकिता के बीच में काफी अनबन भी देखने को मिल रही है. 

अंकिता को लग रहा है कि विक्की उसे समय नहीं दे रहे हैं. वहीं विक्की का भी अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू है और उन्हें लगता है कि वो यहां गेम खेलने आए हैं और पूरा समय अंकिता के पीछे-पीछे नहीं घूम सकते.

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता गार्डन में बैठी होती हैं और तभी विक्की वहां आते हैं. अंकिता विक्की से वहां से जाने के लिए कहती हैं. अंकिता कहती हैं कि वो अपने जोन में हैं और उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए. तो विक्की वहां बैठते हैं और कहते हैं कि तुम अपने जोन में रहो और जब मन हो बात कर लेना.

अंकिता विक्की से कहती हैं- तुझसे इस घर में वो फीलिंग नहीं आ रही है. तू वो ज्ञानी बाबा लगता है, बहुत बकवास. मुझे सना के साथ कंपेयर करता है. मैं भी टीवी पर हूं. मैं भी अपना गेम खेल रही हूं. तुम अपने लिए अच्छा कर रहो हो. पर इतना भारी कॉम्पिटिशन हो गया है. मुझे नहीं पता कि तेरी नजर में मैं कहां हूं. मैं खेलना चाहती हूं पर मैं खुद से कम्पीट करना चाहती हूं. मेरी दो चीज चल रही हैं. या तो मैं अपना पार्टनर खो रही हूं या फिर मैं खुद को पा लूंगी.

”मैंने अपनी पहचान खो दी”

इसके बाद विक्की कहते हैं- मैं कहीं भी जाता हूं दुनिया में, अपने लोगों के पास भी, वो मुझे बोलते हैं कि अंकिता लोखंडे का पति आ गया है. मेरे ही लोग, बिजनेस वर्ल्ड के, अपने लोग जो बचपन से मेरा नाम जानते हैं, मेरे लोग वो भी इस नाम से बुलाते हैं. मैं तेरी इंडस्ट्री के लोगों की बात नहीं कर रहा हूं. तो मुझे कैसा फील होता है?

इसके बाद अंकिता कहती हैं ये तो अच्छी बात है तो विक्की कहते हैं- मेरी पहचान खो गई है. अब मैं क्या करूं. चेंज तो नहीं कर सकता. स्वीकार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नकली बाल लगाते हैं Vicky भैया ! नील भट्ट ने खोल दिया राज, Ankita Lokhande के पति का सच जान घरवालों के उड़े होश



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *