Soniya Bansal Eviction: बिग बॉस 17 में आज यानी दूसरे हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ में पहला इविक्शन हो गया है. एक कंटेस्टेंट ने इस घर से विदाई ले ली है. बता दें कि सोनिया बंसल घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है. दरअसल घरवालों को सोनिया और सना के बीच फैसला करना था और ज्यादात्तर कंटेस्टेंट ने सना खान को बचाया और एलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट दिया. 

सोनिया बंसल हुईं घर से बेघर

बिग बॉस ने कहा कि दर्शकों का तो फैसला आ गया है, इस हफ्ते ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सोनिया बंसल, सना रईस खान, खानजादी और सनी आर्य उर्फ ​​तहलका भाई में से दो कंटेस्टेंट यानी सोनिया बंसल और सना रईस खान को सबसे कम वोट दिए है.

सना खान को मिले ज्यादा वोट

बिग बॉस ने आगे कहा कि अब आप घरवालों के हाथ में है कि आप इन दोनों में से किस कंटेस्टेंट को बचाएंगे और किसको बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इसके बाद हर किसी ने सना खान को सबसे ज्यादा वोट दिए और सोनिया को कम वोट मिले. इसीलिए बिग बॉस के घर से सोनिया बंसल घर से बेघर हो गई हैं.

 

दोस्तों ने सना को वोट देकर बचाया

बता दें कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट को सेफ करने के बाद दूसरे हफ्ते में 6 कंटेस्टेंट को बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. इनमें से यूट्यूबर तहलका, रैपर खानजादी, लॉयर सना रईस खान, सोनिया बंसल, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा थे. सना और सोनिया में से घर में सना काफी कम एक्टिव थी, लेकिन दोस्तों की वजह से सना खान को ज्यादा वोट मिले और सोनिया को घर से बाहर जाना पड़ा.  

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 13 Written Reside Updates: ‘वीकेंड का वार’ में खान ब्रदर्स ने मचाया धमाल, ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ के आने से बदला घर का माहौल



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *