Ankita Lokhande & Vicky Jain To Be part of Massive Boss 17: ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन अक्टूबर से शुरू किए जाने की उम्मीद की जा रही है. सलमान खान के रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखांडे अपने पति विक्की जैन के साश शो का हिस्सा बनेंगी.
बता दें कि अब तक कई स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के नाम सामने आए हैं जो इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में दिखाई दे सकते हैं. इस लिस्ट में ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा, दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा, सुरभि ज्योति और अंजुम फकीह का नाम शामिल है.
पति संग लेंगी शो में एंट्री!
ई-टाईम्स में छपी एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने कंफर्म किया है कि अंकिता लोखांडे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस का 17’ में भाग लेंगी. उनके पति विक्की जैन भी उनके साथ शो में एंट्री लेंगे. हालांकि इस बारे में अंकिता या उनके पति की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो कपल को बिग बॉस के घर में देखना उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
‘अर्चना’ के नाम से बनाई घर-घर पहचान
अंकिता लोखांडे इससे पहले अपने पति के साथ रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भी नजर आई थीं. उन्होंने जी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर ‘अर्चना’ के नाम से पहचान बनाई थी. अंकिता और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को खूब सराहा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस साल 2019 में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्निका’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.