Bigg Boss 17:  सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की धमाकेदार शुरुआत हो गई. बिग बॉस 17 में इस बार कईं दिलचस्प कंटेस्टेंट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.एक्टिंग, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन, जर्नलिज्म, कानून, गेमिंग सहित एंटरटेनमेंट फील्ड के कईं फेमस सेलेब्स बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट धमाल मचाने पहुंचे हैं. वहीं इन 17 कंटेस्टेंट के बीच एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार पहले ही दिन छा गए. दोनों ने शो की प्रीमियर नाइट पर सलमान खान के सामने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.

बिग बॉस 17 में पहुंचे एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार
प़ॉपुलर एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालविया ने उड़ारियां सीरियल में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी अब ये दोनों बिग बॉस के 17 वें एडिशन का हिस्सा हैं. अभिषेक और ईशा रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन मतभेदों की वजह से दोनों अचानक अलग हो गए. वहीं ब्रेकअप के बाद अभिषेक और ईशा एक बार फिर बिग बॉस 17 में साथ आए हैं लेकिन बिग बॉस की प्रीमियर नाइट में सलमान खान के सामने ही दोनों के बीच काफी टेंशन दिखी. यहां तक कि दोनों ने स्टेज पर ही फाइटिंग शुरू कर दी.

ईशा ने अभिषेक पर लगाया शारीरिक हिंसा करने का आरोप
सलमान खान से बात करते हुए, ईशा और अभिषेक ने अपने रिश्ते में हुए मतभेदों और मुद्दों के बारे में खुल कर बात की और अपने सैपरेशन की वजह का भी खुलासा किया. ईशा ने अभिषेक पर उन्हें खराब लाइमलाइट में पेश करने का आरोप लगाया . वहीं अभिषेक ने ईशा के लिए अपने पज़ेसिव होने की बात स्वीकार की. इसी दौरान ईशा ने अभिषेक पर नेशनल टीवी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ फिजिकल वॉयलेंस की थी.

ईशा मालवीय ने कहा, “किसी के साथ फिजिकल वॉयलेंट होना ऐसी बात है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.” वहीं खुद का बचाव करते हुए, अभिषेक ने कहा, “जब ये नाखून मार रही है मेरे मू पे तो मैं अपने आप को रोकूंगा नहीं? वहीं जैसे ही अभिषेक ने अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए आवाज उठाई, सलमान खान ने उन्हें शांत होने के लिए कहा. हालांकि, उन्होंने ईशा से यह भी कहा कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातों का खुलासा न करने की सामान्य समझ होनी चाहिए और अभिषेक को अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है.

 


बिग बॉस 17 में ईशा-अभिषेक के अलावा तमाम सेलेब्स पहुंचे हैं
 ईशा और अभिषेक की बहस तब तक जारी रही जब तक सलमान ने बीच में नहीं टोका. फिर दोनों ने एक साथ बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की. ईशा और अभिषेक के अलावा, बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, जिग्ना वोरा, मन्नारा चोपड़ा सहित कईं सेलेब्स ने एंट्री ली है.

ये भी पढ़ें: –Jawan Field Workplace Assortment Day 39: छठे हफ्ते में भी ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 39वें दिन भी SRK की फिल्म ने की करोड़ों में कमाई, जानें कलेक्शन

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *