Bigg Boss 11 Fame Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हिना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपनी सेहत के बारे में अपडेट किया है.

बिग बॉस 11 फेम हिना खान हुई अस्पताल में भर्ती

कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस हिना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की जिससे फैंस परेशआन हो गए. उन्होंने अस्पताल के कपड़े और बाएं हाथ पर टेप पहने हुए एक सेल्फी पोस्ट की. हिना इस सेल्फी में पाउट करते हुए नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने फोटो पर कैप्शन दिया है, “स्प्रेड लव…” 

एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया हेल्थ अपडेट

उन्होंने बड़ी मुस्कान वाले इमोजी के साथ ये भी लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां हैं, आप किस स्थिति में हैं, अगर आपको कोई शीशा मिल जाए तो मिरर सेल्फी लेना न भूलें…’. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी ये नहीं बताया है कि आखिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती क्यों होना पड़ा. लेकिन स्टोरी देखने के बाद हिना खान के फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. 

बता दें कि हिना खान एक दशक से अधिक समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने पॉजिटिव और निगेटिव से लेकर हर तरह की भूमिकाओं से अपने फैंस को लुभाया है. हिना को उनके शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से लोकप्रियता हासिल हुई और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अपने फैशन सेंस से भी लोगों को इंप्रेस करती हैं. कुछ समय से हिना खान स्क्रीन से दूर हैं.

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Elimination: सोनिया बंसल या सना रईस खान, नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से सबसे पहले कौन होगा घर से बेघर? हुआ खुलासा



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *