Archana Gautam Rakhi Celebration With Sajid Khan: इस साल पूरा देश 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. इस त्योहार पर कई मशहूर हस्तियों से लेकर टीवी सेलेब्स तक अपने-अपने अंदाज में राखी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ज्यादातर सेलिब्रिटी ने राखी की तस्वीरें शेयर की. हर कोई अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशस मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर रहा है. 

बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बांधी साजिद खान को राखी

हाल ही में बिग बॉस फेम अर्चना गौतम राखी बांधने के लिए साजिद खान के घर पहुंची. उन्होंने इस पल को यादगार बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की. जिसमें वह साजिद खान को राखी बांध रही हैं और फराह खान उन दोनों की वीडियो बना रही हैं. अर्चना राखी बांधते हुए बोलती है कि आज राखी का त्योहार है और जैसा कि मैनें बिग बॉस के घर में वादा किया था कि साजिद जी को राखी बांधूगीं तो मै आज अपना वादा पूरा कर रही हूं. 

 


वीडियो में अर्चना गौतम बोलती हैं कि साजिद जी भी जो वादा करते हैं उसको जरूर पूरा करते हैं. मजाकिया अंदाज में साजिद अर्चना को बोलते हैं कि क्या अब तू हर बार मुझे राखी बांधने आया करेगी. इस पर अर्चना बोलती हैं हां… अर्चना गौतम साजिद खान के लिए दुआ भी करती हैं कि आपको हर किसी की उम्र लग जाएं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अर्चना गौतम कर रही हैं एंटरटेन 

बता दें कि अर्चना गौतम और साजिद खान की बिग बॉस के घर में भले ही काफी मुद्दों पर लड़ाई हुई हो लेकिन घर से बाहर आकर इन दोनों में सब ठीक है. अर्चना गौतम ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर चर्चा में हैं. वह खतरनाक स्टंट्स के साथ-साथ लोगों को एंटरटेन भी कर रही हैं.

 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर बहन श्वेता को आई Sushant Singh Rajput की याद, भाई के लिए लिखा भावुक पोस्ट





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *