Bigg Boss OTT 2 Written Replace: जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बिग बॉस ओटीटी का फिनाले पास आ रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स का मन भी मचल रहा है. फैंस भी टकटकी लगाए बैठे हैं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 के इस सीजन का विनर कौन होने वाला है. फिलहाल सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्टिव लग रहे हैं.

बिग बॉस के घर में टिकट टु फिनाले टास्क
घर के अंदर फिनाले की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. ऐसे में बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले के लिए एक टास्क घर सदस्यों को दे डाला है.  इसके लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को 3 भागों में बांटा है. 3 टीमें बना कर घर में इस टास्क को खेला जाऐगा. इस दौरान घर में किसने सच्चे तो किसने झूठे रिश्ते बनाए हैं सब सामने आ रहा है.

ऐसे में पहली टीम में अब जद हदीद, आशिका भाटिया औऱ अविनाश हैं जो कि घर की ए टीम है. दूसरी यानी टीम बी है- अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और पूजा भट्ट. वहीं तीसरी यानी सी टीम है- जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका ध्रुवे.

मनीषा रानी के मन में जिज्ञासा
इधर, घर के अंदर मनीषा रानी काफी बेचैन सी नजर आई ये जानने के लिए कि अभिषेक और जिया के बीच क्या चल रहा है. जिया के मुंह से निकलवाने के लिए वह कहती दिखीं कि अगर प्यार है तो क्यों नहीं कह देतीं उससे. इस पर जिया ने जवाब में कहा- ये तो मैं टास्क में सेव होने के लिए कर रही हूं. दूसरी तरफ एल्विश का भाईचारा वाला रूप देखने को मिला.


अभिषेक के लिए बोले एल्विश
एल्विश ने घर के अंदर अभिषेक का काफी साथ दिया है. दोनों की दोस्ती काफी गहरी भी है. ऐसे में एल्विश हाल ही में अपने दोस्त के लिए कहते दिखे कि चाहे कोई भी विनर रहे, चाहे वे ही क्यों न विनर रहे, लेकिन एल्विश की नजरों में अभिषेक ही विनर हैं.

इसके पीछे की वजह है अभिषेक लंबे समय से गेम में बने हुए हैं, वहीं एल्विश अभी शो में आए हैं. ऐसे में एल्विश भी जीत के दावेदार माने जा रहे हैं. ऐसे में एल्विश ने कहा कि वह तो अभी आए हैं, लेकिन अभिषेक कब से यहां सरवाइव कर रहे हैं. तो वहीं जब टिकट टु फिनाले का टास्क शुरू हुआ, उस दौरान अभिषेक और अविनाश की भिड़ंत भी हो गई.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Trailer: दुश्मन के हलक से बेटे को बचाकर लाएंगे ‘तारा सिंह’, धांसू है सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ का ट्रेलर





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *