Bigg Boss OTT 2 Written Replace 25 July: बिग बॉस ओटीटी में आज यानी मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया. नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए एक्टिविटी एरिया को सेब  के बगीचे सा बनाया गया था. वहीं पूजा इसकी माली रहीं. बिग बॉस ने पूजा को इस कार्य का भार संभालने को दिया था.

आशिका भाटिया और जद हदीद के बीच भिड़ंत
नॉमिनेशन टास्क होने से पहले आशिका भाटिया और जद हदीद के बीच मनमुटाव नजर आया. दरअसल, जद जिम एरिया में थे, वहीं आशिका को स्मोकिंग के लिए जाना था. ऐसे में आशिका जद के एक्सरसाइज के खत्म होने का इंतजार कर रही थीं. ऐसे में जद से उन्होंने दूसरी बार जब पूछा कि जद कितना औऱ वक्त. इस पर जद भड़क गए औऱ वे बोल कि आशिका मुझसे ऐसे नहीं पूछ सकती हो. इस पर आशिका भी गुस्से में आ गईं, कि उन्होंने जद को ऐसा तो कुछ नहीं कहा था. इसके बाद आशिका घर के अंदर जाकर इमोशनल हो गई. इस बारे में एल्विश और अभिषेक उन्हें समझाते दिखे. लेकिन वे समझने को राजी नहीं हुईं. बाद में पूजा ने उन्हें आराम से समझाया.  

बिग बॉस में हरे सेब लाल सेब, किसे मिला क्या?

बिग बॉस ने बताया कि बगीचे में हरे और लाल सेब हैं, जिसे हरे सेब मिलेंगे वो इस प्रक्रिया में सेफ होंगे वहीं जिन्हें लाल सेब मिलेंगे उन्हें नॉमिनेट किया जाएगा.  ऐसे में पूजा ने जब कार्य की शुरुआत की उसमें सबसे पहले अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान को बुलाया गया. पूजा भट्ट ने हरा एप्पल अभिषेक मल्हान को दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि अभिषेक के अंदर बहुत पोटेंशियल है. ऐसे में वह उन्हें आगे देखना चाहती हैं. 

घर में पूजा से हुई घरवालों को शिकायत?

वहीं इस दौरान कई लोगों को अभिषेक को हरा सेब मिलने पर दिक्कतें हुईं. इस टास्क के दौरान बेबिका और मनीषा एक बार फिर से भिड़ गए थे. वहीं घर के ज्यादातर सदस्यों ने मनीषा रानी और आशिका भाटिया को सबसे ज्यादा रेड एप्पल दिए. ऐसे में दोनों इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गईं. टास्क खत्म होने के बाद घर में कई लोग पूजा से शिकायत करते दिखे कि वे काफी बायस्ट थीं. जैसे आशिका को उन्होंने एक ही नॉमिनेशन के लिए नाम देने के लिए कहा, वहीं अभिषेक को सबसे पहले ग्रीन एप्पल दे दिया.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता से गायब दयाबेन का हो गया ऐसा हाल, बिना मेकअप Disha Vakani को पहचान पाना मुश्किल, फैन से मिलकर बोलीं- मेरे दो बच्चे हैं तो…



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *