The Kapil Sharma Present: सोशल वर्कर और इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने हाल ही में गुनीत मोंगा और रवीना टंडन के साथ टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की थी.  जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से सभी के साथ शेयर किए. इस दौरान सुधा मूर्ति ने अपनी पति नारायण मूर्ति से उनकी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.  

सुधा मूर्ति ने बताया पहली मुलाकात का किस्सा

सुधा मूर्ति ने कपिल से बात करते हुए बताया कि, मेरे पति के एक दोस्त थे, जिनका नाम प्रसन्ना था. जब भी हम काम के लिए बस से जाते थे तो वो रोज एक किताब लाते थे. जिसपर नारायण मूर्ति इस्ताम्बुल, नारायण मूर्ति पेशावर , नारायण मूर्ति पैरिस लिखा होता था..तब मुझे ये लगा कि  ये नारायण मूर्ति इंटरनैशनल बस कंडक्टर है क्या?’


मुझे लगा हैंडसम होंगे नारायण मूर्ति – सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति ने आगे बताया कि, “एक दिन हमने उनसे पूछा लिया कि ये नारायण मूर्ति आखिर है कौन है. तब उन्होंने मुझे बताया कि वो मेरे दोस्त है. जो पहले पेरिस से इंडिया आया है और आपसे एकबार मिलना चाहता है. तो मुझे भी यही लगा कि वो एकदम फिल्मी हीरो की तरह होंगे, हैंडसम बोल्ड और डैशिंग…”

इसके साथ सुधा मूर्ति ने नारायण मूर्ति के वजन के बारे में बात करते हुए भी एक मजेदार बात कही. उन्होंने कहा कि, “नारायण मूर्ति का वजन शादी के वक्त जितना था, अभी भी उतना ही है क्योंकि मैं बहुत ही खराब कुक हूं..इसलिए मेरे पति का वजन ऐसे का ऐसा ही बना हुआ है.”

पद्म भूषण से सम्मानित हो चुकी हैं सुधा मूर्ति

आपको बता दें कि सुधा मूर्ति के पति एनआर नारायण मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं. सुधा मूर्ति को हाल ही में सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया है. दोनों की शादी साल 1978 में हुई थी.

ये भी पढ़ें- 

In Pics: अपनी लेडी लव के साथ बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान, ऑल ब्लैक लुक में बेहद शानदार दिखा कपल

 

 

 

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *