‘बच्ची की हुई कई सर्जरी, ससुराल वालों ने नहीं की कोई मदद…’ केबीसी में इस महिला का छलका दर्द



<p model="text-align: justify;"><sturdy>KBC 15: </sturdy>कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड में भोपाल से आकांक्षा सिंह हॉटसीट पर बैठीं. इस दौरान बिग बी से अपनी बेटी के हेल्थ के बारे में आकांक्षा कई सारी समस्या शेयर करती हैं और बताती है कि कैसे ससुराल वालों की बिना मदद किए ही वह अपनी बेटी की देखभाल कर रही है. बिग बी कहते हैं जब भी मैं आप जैसे लोगों से मिलता हूं, हवा पानी सब बंद हो जाता है.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>’बच्ची की हुई कई सर्जरी, ससुराल वालों ने नहीं की कोई मदद…'</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">गेम में आकांक्षा पहले दो प्रश्नों का सही जवाब देती है लेकिन तीसरे का उत्तर देने में कामयाब नहीं हो पाती हैं और 10,000 रुपये घर ले जाती है. आकांक्षा मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त राज्य कर हैं. शो में आकांक्षा की लाइफ से जुड़ा एक वीडियो असेंबल दिखाया गया. जिससे यह पता चलता है कि उनका जीवन उलट-पुलट हो गया, जब उनकी बेटी बीमार हो गईं. आकांक्षा अपनी मां और बेटी के साथ रहती है क्योंकि उसे अपने ससुराल वालों से कोई सपोर्ट नहीं मिला.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>बेटी के साथ संघर्ष भरी रही आकांक्षा की जिंदगी</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन को उन्होंने बताया की मैं अपनी बेटी को इस दर्द से गुजरते हुए देखकर बेहद दुख से गुजर रही हूं. उनकी मां ने कहा, "मैं अपनी पोती को अच्छी हेल्दी लाइफ देने और अपनी बेटी को सपोर्ट करने में मदद करना चाहती हूं.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>बिग बी ने आकांक्षा की बेटी के लिए शुभकामनाएं दीं</sturdy></p>
<p model="text-align: justify;">बिग बी उनसे पूछते हैं कि क्या वह अपनी बेटी की मेडिकल स्थिति के बारे में बता सकती हैं. आकांक्षा आगे कहती हैं, ”उसे कुछ जन्मजात समस्या हैं. उसकी पहली सर्जरी तब हुई जब वह 3 महीने की थी. वह अब 1 साल 3 महीने की है. उसकी पहले ही दो सर्जरी हो चुकी हैं और अभी और सर्जरी किये जाने की जरूरत है. हम धीरे-धीरे उसकी बीमारी के बारे में और अधिक जान रहे हैं.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">वहीं आकांक्षा ने आगे बताया कि जब से वह पैदा हुई है, हम उसका इलाज कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि मेरी बेटी खुश रहती है. मैं आपको बता नहीं सकती कि उसे इन सर्जरी से गुजरते हुए देखकर मुझे कितना दर्द होता है. लेकिन वह बहुत मजबूत है. बिग बी कहते हैं, ”मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>यह भी पढ़ें: <span model="coloration: #e03e2d;"><a method="coloration: #e03e2d;" title="TV Serial TRP Listing: तारक मेहता ने फिर मारी बाजी, इस हफ्ते इन टॉप 5 सीरियल्स को देखा गया सबसे ज्यादा" href="https://www.abplive.com/leisure/tv/trp-list-top-five-show-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-anupamaa-ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-kundali-bhagya-2490288" goal="_self">TV Serial TRP Listing: तारक मेहता ने फिर मारी बाजी, इस हफ्ते इन टॉप 5 सीरियल्स को देखा गया सबसे ज्यादा</a></span></sturdy></p>



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *