Chandramukhi 2 Field Workplace Assortment Day 3: कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में आई रजनीकांत और ज्योतिका की चंद्रमुखी की सीक्वल है. ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई थी.  फिल्म की ओपनिंग ठीकठाक रही लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ‘चंद्रमुखी 2’ की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं कंगना की फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.

‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘चंद्रमुखी 2’ को क्रिटिक्स और दर्शकों का मिला-जुला रिव्यू मिला है. फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर बेशक कम  है लेकिन उम्मीद है कि यह अपनी लागत को कवर कर लेगी क्योंकि यह 65 करोड़ रुपये के तंग बजट पर बनाई गई फिल्म है.  जिसमें स्टार कास्ट की फीस और रिलीज से पहले और बाद की प्रमोशनल कॉस्ट भी शामिल है.  ‘चंद्रमुखी 2’ की कमाई की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन 8.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई और इसने 4.35 करोड़ का ही कारोबार किया. वहीं अब ‘चंद्रमुखी 2’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 6 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद फिल्म की तीन दिनो की कुल कमाई अब 18.60 करोड़ रुपये हो गई है.

‘चंद्रमुखी 2’ को कईं फिल्मों से करना पड़ा है क्लैश
बता दें कि ‘चंद्रमुखी 2’ को सिनेमाघरों में द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 से क्लैश करना पड़ा है. तीनों फिल्में एक ही तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसी वजह से फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि संडे की छुट्टी के दिन ‘चंद्रमुखी 2’ अच्छा बिजनेस करेगी. ट

चंद्रमुखी 2’ में कंगना ने नर्तकी का रोल प्ले किया है
‘चंद्रमुखी 2’ में, कंगना ने राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाई है, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती है, जबकि राघव लॉरेंस ने राजा वेट्टैयान की भूमिका निभाई है. ये ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी. चंद्रमुखी 2 का लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन ने बनाया है. फिल्म के ट्रेलर में एक परिवार को एक हवेली में जाते हुए दिखाया गया है, जहां उन्हें विशेष रूप से दक्षिण ब्लॉक से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है, जिसे चंद्रमुखी के निवास के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Teaser Out: ‘खिचड़ी 2’ का ट्रेलर हुआ आउट, एक बार फिर हंसाने की सुनामी लेकर आ रहा पारेख परिवार



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *