Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि समर की मौत के बाद डिंपी खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है. वो शाह फैमिली छोड़कर अनुपमा और अनुज के घर आ गई है. डिंपी को वहां देखकर पाखी खुश नहीं है. दरअसल, अधिक प्रेग्नेंट डिंपी की केयर कर रहा है, जिसे देखकर पाखी इंसिक्योर है. पाखी को जब से पता चला है कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं तब से वो उदास है. पाखी अपने गम से उबर नहीं पा रही हैं. 

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज डिंपी की तारीफ करेगा और कहेगा कि डिंपी प्रेग्नेंसी में खूबसूरत लगने लगी है. जिसके बाद डिंपी खांसने लगती हैं. ये देखकर अधिक भागकर पानी लाता है. अधिक डिंपी को चॉकलेट और पानी साथ रखने के लिए भी बोलता है. ये सब देखकर पाखी को जलन होती है. अब आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि डिंपी की तरफ अधिक की केयर को देख पाखी कैसे रिएक्ट करती है.

बता दें कि शो में आने वाले दिनों में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. शो का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि बा और बापूजी शाह हाउस छोड़कर चले गए हैं. दरअसल, शाह हाउस में हो रही अनदेखी से बा और बापूजी काफी उदास हो जाते हैं, जिसके बाद वो गांव जाने का फैसला लेते हैं. लेकिन अनुपमा उन्हें गांव नहीं जाने देती है और अपने साथ लेकर कपाड़िया मेंशन लेकर जाती है. कपाड़िया मेंशन में बा और मालती देवी के बीच जुबानी जंग देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 49 की उम्र में इतनी टाइट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं Kajol, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- ‘पेट बाहर आ रहा है…’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *