Ishq Ki Dastaan Naagmani Lice Observe: दंगल टीवी का शो इश्क की दास्तान नागमणि ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है. शो में जूं का ट्रैक दिखाया गया, जिसकी आलोचना हो रही है.

टीवी शो इश्क की दास्तान नागमणि इन दिनों खबरों में आ गया है. सीरियल में जूं का ट्रैक दिखाया गया, जिसकी चर्चा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि एपिसोड में जूं को भी इंवॉल्व करने से नहीं छोड़ा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. इसमें एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को दिखाया गया. जो शो में मोहिनी का रोल निभा रही हैं. वीडियो में दिख रही है कि पवित्रा के सिर में बहुत खुजली हो रही है और वो बहुत परेशान है. अपने सिर को बार-बार खुजा रही है.इसके बाद माइक्रोस्कोपिक व्यू में दिखाया गया कि पवित्रा के सिर में एक्टर आदित्य जो शंकर का रोल निभा रहे हैं पवित्रा के सिर के अंदर सोते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद उनके ऊपर जूं पीछा करती हैं और हमला कर देती हैं.

 वहीं शंकर खुद को मोहिनी के नाखूनों से भी बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस अजीबोगरीब सीन को देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और शो की स्टोरीलाइन का मजाक बना रहे हैं.

यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मतलब जूं को भी नहीं छोड़ा. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- इन्हीं सब हरकतों की वजह से मैंने सीरियल्स देखना छोड़ दिया. वहीं दूसरे यूजर नेल लिखा- ये कौनसा शो है जिसमें जूं को भी नहीं छोड़ा. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये देखकर तो मैं बेहोश हो गया. इसी तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे  हैं.




ये भी पढ़ें- दिशा वकानी के सिर्फ भाई ही नहीं पापा भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में आए नजर, आपको याद है?



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *