Jennifer Winget Comeback: जेनिफर विंगेट एक लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी अनाउंसमेंट की है. खास बात यह भी है कि एक्ट्रेस एक बार फिर अपने पुराने को-स्टार करण वाही के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले जेनिफर और करण एक साथ टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ में नजर आए थे. दर्शकों को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई थी.

जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम पर करण वाही और शो के डायरेक्टर अनिरुद्ध राजदेरकर के साथ कुछ फोटोज शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस उनके साथ पोज देते और स्क्रिप्ट पर काम करती दिखाई दे रही हैं. पोस्ट के साथ जेनिफर ने कैप्शन में लिखा- ‘बैक इन, चीज़ों का झुकाव और कैसे, सच में एक लंबे ब्रेक के बाद!! राजदेरकर के साथ वापसी और मेरे वाहिंदर के साथ काम करना + उसी दिन 17M में रिंग करना!! (𝘠𝘢𝘺!)  जश्न मनाने का क्या तरीका है! वाकई में जश्न मनाने का दिन!’


इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के हुए 17 मिलियन फॉलोअर्स
दरअसल जहां एक तरफ जेनिफर करण के साथ कमबैक कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए यह डबल सेलिब्रेशन का मौका है. 

दो बहनों की लव स्टोरी होगी सीरीज
जेनिफर आखिरी बार क्राइम ड्रामा वेब शो ‘कोड एम’ में दिखाई दी थीं. सीरीज में तनुज विरवानी, आलेख कपूर, रजत कपूर और मधुरिमा रॉय जैसे कलाकार शामिल थे. अब एक्ट्रेस अनिरुद्ध राडेरकर और करण वाही के साथ फिर से काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. बता दें कि जेनिफर विंगेट और करण वाही के साथ रीम शेख भी सीरीज का हिस्सा होंगी. सीरीज दो बहनों की लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. इससे पहले रीम शेख ‘तुझसे है राब्ता’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे सीरियल्स में लीड रोल निभी चुकी हैं.

कोड एम 2 में दिखी थीं जेनिफर
जेनिफर विंगेट की बात करें तो वे आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘बेहद सीजन 2’ में शिविन नारंग के साथ नजर आई थी. यह 2020 में खत्म हो गया था और तब से ही जेनिफर ने छोटे पर्दे पर काम नहीं किया. इसके बाद वे ‘कोड एम 2’ में दिखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Reserving Report Day 5: रिलीज के पांच दिन बाद ही थमने लगी ‘टाइगर 3’ की दहाड़! एडवांस बुकिंग में किया बेहद कम कलेक्शन





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *