Rahul Viadya Observe for Spouse Disha: एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों पेरेंट हुड एंजॉय कर रहे हैं. सितंबर महीने में उनके घर बेटी ने जन्म लिया था. राहुल और दिशा बेटी के आने बाद से काफी खुश हैं. कपल ने बेटी का नाम नव्या रखा है. हाल ही में उन्होंने नामकरण सेरेमनी रखी थी. इसकी फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. दिशा बेटी के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गई थीं.

राहुल ने दिखाई दिशा की प्रेग्नेंसी जर्नी

अब राहुल वैद्य पत्नी दिशा के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट लिखा है. राहुल ने दिशा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने दिशा की प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक की जर्नी दिखाई है. दिशा  वीडियो में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने ऑरेंज कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी. वीडियो के आखिर में वो बेटी को बाहों में लिए दिखी.

पत्नी दिशा की तारीफ में राहुल ने कही ये बात

राहुल वैद्य ने पत्नी की तारीफ में कैप्शन में लिखा, ‘मैंने लोगों से सुना है कि प्रेग्नेंसी में वुमन क्रेजी हो जाती है. उनके मूड स्विंग्स और क्रेविंग्स होती है. कैसे तुम (दिशा) अपनी प्रेग्नेंसी में इतनी शांत, रिलैक्स और बिना मूड स्विंग्स के थी. इससे लगभग मुझे ऐसा लगा कि तुम प्रेग्नेंट नहीं हो. तुम्हारी बॉडी में इसे मेजर चेंजेस हो रहे थे. इमोशनल इतने उतार-चढ़ाव थे लेकिन तुमने कभी इन्हें मेरे ऊपर और फैमिली के ऊपर नहीं आने दिया. मुझे याद है कि लगभग 6 महीने तक तुम मुश्किल से सो पाई थी. मैं हमेशा से तुमसे प्यार करता हूं और रिस्पेक्ट हूं. लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद ये और बढ़ गया है. आई लव यू दिशा परमार.’

ये भी पढे़ं- वो 16 करोड़ी फिल्म, जिसे 5 सितारों ने किया था रिजेक्ट, मूवी ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, बजट से 3 गुना ज्यादा हुई थी कमाई



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *