Shiny Doshi Information: सरस्वती चंद्र से लेकर पंड्या स्टोर तक, शाइनी दोशी की करियर जर्नी बेहद शानदार रही है. फैंस के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई. टैलेंट के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई.

पिछली बार उन्हें शो पंड्या स्टोर में देखा गया. इस शो में वो धरा के रोल में नजर आईं. इस रोल में उन्होंने खुद को पूरी तरह ढाल लिया था. शो में उन्होंने अपने तीन देवर को पालकर बड़ा किया था. हालांकि, बीते महीने शो में लीप आया और कहानी बदल गई. जिसकी वजह से पुरानी कास्ट ने शो छोड़ दिया है और नई कास्ट ने एंट्री ली. शाइनी दोशी भी शो छोड़कर चली गईं. ऐसे में अब ये जानने के लिए बैचेन हैं कि एक्ट्रेस इन दिनों क्या कर रही हैं. 

क्या कर रही हैं शाइनी दोशी?
शो से फ्री होकर शाइनी अब ब्रेक पर हैं और खुद को समय दे रही हैं. उन्हें ट्रैवलिंग बेहद पसंद है और वो इन दिनों ट्रैवलिंग एंजॉय कर रही हैं. फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. उन्होंने अपने लुक में चेंज किया है. नया हेयरकट लिया है. बैंग स्टाइल उन पर परफेक्ट लग रही है. हाल ही में उन्होंने फ्रेंड्स के साथ एंजॉय किया था. इस खास मोमेंट की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव हैं.

इन शोज में नजर आईं शाइनी दोशी

शाइनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सरोजिनी-एक नई पहल, बहू हमारी रजनीकांत, जमाई राजा, फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी, लाल इश्क, अलिफ लैला जैसे कई फेमस शोज कर चुकी हैं. उनके शोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब शाइनी दोशी किस नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- ‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora ने अपने पिता को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार, बिटिया रानी ने पिता के नाम स्पेशल मैसेज भी लिखा



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *