Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 बढ़ते दिन के साथ ही काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो की शुरूआत में ही घर में लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. अभी कुछ कंटेस्टेंट्स ठीक से रिश्ता भी नहीं बना पाए हैं, तो वहीं कुछ आपसी दुश्मनी पर उतर आए हैं. शो में टीवी एक्टर नील भट्ट काफी कम नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच शांत नील का पारा भी हाई हो गया है. जिसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है.


विक्की जैन पर फूटा नील भट्ट का गुस्सा 

बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में शो में शांत स्वाभाव के रहने वाले नील भट्ट का भी गुस्सा फूट गया है. उनके इस गुस्से का कारण बने हैं अंकिता लोखंड़े के पति विक्की जैन. सामने आए प्रोमो में एक्टर विक्की जैन से भिड़ते नजर आ रहे हैं. नील इस वक्त इतना हाइपर हो जाते हैं कि बाकी लोग उन्हें कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं. इस बीच विक्की फिर कुछ ऐसा कहते हैं कि नील अपना आपा खो देते हैं और अंकिता के पति को मारने दौड़ते हैं. पति को इतना गुस्सा होते देख ऐश्वर्या भी बीच में आ जाती हैं और उन्हें रोकने की कोशिश करती दिख रही हैं


किस बात पर आग बबूला हुए नील भट्ट ?
बता दें कि, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा जब से शो में आए हैं तभी से काफी कंफ्यूज नजर आ रहे थे. जिसके बाद बिग बॉस ने उनकी कंफ्यूजन दूर कर उन्हें गेम में एक्टिव रहने की सलाह दी थी. जिसके बाद बिग बॉस ने नील से घर में उनका टारगेट कौन होगा इसके बारे में पुछा. जिसके जवाब में उन्होंने अंकिता और विक्की का नाम लिया था. अब आखिर नील को किस बात का गुस्सा आया है. ये तो प्रोमो में जाहिर नहीं किया गया है. लेकिन इस प्रोमो से ये तो साबित हो गया है कि आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 


यह भी पढ़े: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे का हुआ भयंकर झगड़ा, आखिर खानजादी ने ऐसा क्या कह दिया? देखें वीडियो





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *