Sumona Chakravarti Navratri Look: देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. अष्टमी के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नजर आए. द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं और मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया.

सुमोना ने रिपीट की साड़ियां

सुमोना ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर किए हैं. फोटो में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना लुक साड़ी के साथ कंप्लीट किया. फोटोज शेयर करते हुए सुमोना ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में उन्होंने एक भी साड़ी नहीं खरीदी है और साड़ी रिपीट की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- शुभ सप्तमी. इस साल मैंने अपनी साड़ी रिपीट करने का फैसला लिया है और एक भी साड़ी नहीं खरीदी है. थैंक्यू मां खूबसूरत हैंड प्रिंटेड ग्रे साड़ी के लिए.

बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने रानी मुखर्जी, इशिता दत्ता सहित कई सेलेब्स के साथ दुर्गा पूजा सेलिब्रेट की. वो सप्तमी और अष्टमी दोनों दिन दुर्गा पंडाल गईं. उन्होंने धुनुची डांस भी किया. सुमोना का डांस और लुक दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहा  है. 

 


इन शोज में दिखीं सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें द कपिल शर्मा शो से नेम-फेम मिला. इस शो में वो कपिल शर्मा की पत्नी के रोल में नजर आती हैं. इसके अलावा वो जमाई राजा, ये है आशिकी, एक थी नायका, बड़े अच्छे लगते हैं, नीर भरे तेरे नैना देवी और कस्तूरी जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बेटे को याद कर इमोशनल हुए मुनव्वर फारुकी, छलक पड़े स्टैंडअप कॉमेडियन के आंसू





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *