Debina and Gurmeet: स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ट्रेन सीन को रिक्रिएट किया. इसमें कपल ने अपना खुद का ट्विस्ट डालते हुए गुरमीत ने काजोल की भूमिका निभाई और देबिना ने शाहरुख खान की भूमिका निभाई. जब गुरमीत “चलती” ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़े तो देबिना ने अपना हाथ बढ़ाया.

देबिना और गुरमीत ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ट्रेन सीन को किया रिक्रिएट

फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने उन्हें सिमरन और राज नाम दिया. देबिना और गुरमीत की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है. अपनी बेटियों के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मनाने गए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बचपन के हर रोमांटिक सपने को फिर से जीने का फैसला किया है. यह सीन जो आज तक केवल फैंस की पुरानी यादों के लिए फेमस है इसको गुरमीत और देबिना ने फिर से बनाया है.

 


फिल्म डीडीएलजे के सीन में शाहरुख खान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही काजोल की ओर अपना हाथ बढ़ाते हैं. वीडियो में गुरमीत को प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए देखा जाता है क्योंकि देबीना ट्रेन में चढ़ने के लिए और ट्रेन छूटने न पाए इसके लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए गुरमीत की ओर अपना हाथ बढ़ाती हुई दिखाई देती है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा, ”अपना खुद का #ddlj मोमेंट बना रही हूं..

वीडियो पर फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

फैंस को इन दोनों का अपने बचपन के सपने को पूरा करना बहुत पसंद आया, कुछ को यह बहुत पसंद आया कि वे एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे. एक फैन ने कहा कि ट्रेन चल ही नहीं रही थी तो फिर गुरमीत को ट्रेन पकड़ने की इतनी जल्दी क्यों थी. दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेन नहीं चल रही है इसलिए वह नीचे उतर सकेंगे, पानी की बोतल खरीद सकेंगे और वापस भी आ सकेंगे.

 

बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी दोनों बेटियों के साथ इन दिनों स्विट्जरलैंड में एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

 

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत आदिल खान के खिलाफ करेंगी मानहानि का केस, एक्ट्रेस के वकील ने किया खुलासा





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *