Saba Ibrahim Vlog: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की लाडली ननद सबा इब्राहिम अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सबा यूट्यूबर भी हैं, वह अपने व्लॉग्स के लिए काफी सुर्खियां बटोरती हैं. दीपिका की ननद सबा इब्राहिम के ‘सबा का जहां’ नाम पर 3.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. लेटेस्ट व्लॉग की बात करें तो सबा ने हाल ही में वीडियो में दिखाया है कि कैसे उन्होनें पहली बार पूरे परिवार के लिए हलीम बनाया है. साथ ही हलीम खाने के बाद उनके पति का रिएक्शन भी काफी मजेदार आया है. चलिए जानते हैं कि सबा ने अपने व्लॉग में क्या-क्या शेयर किया.
Dipika Kakkar की ननद Saba Ibrahim ने पहली बनाया हलीम
सबा ने अपनी बाजी के ससुराल में ही रोजा खोला, जहां उनकी खूब अच्छे से मेहमान नवाजी हुई. उन्होनें बताया कि बाजी के घर में सभी बहुत प्यारे हैं. इसके बाद वह अपने घर आ गईं. उन्होनें दिखाया कि खरबूज का शरबत दिखाया. इसके बाद सबा के पति उनके लिए लंगर से केक लेकर आए जिसे देखकर सबा काफी खुश हो गईं. सबा ने आगे रसोई में आकर बताया कि वह आज पहली बार हलीम बना रही हैं. वहीं हलीम बनाते समय पति ने सबा की खूब तारीफ की. व्लॉग में सबा और सनी ने दिखाया कि दोनों ने मिलकर हलीम बनाया है. सबा ने बताया कि लंगर में हमेशा ज्यादा से ज्यादा चीजें दें.
पति सनी ने खाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन
दीपिका की ननद सबा ने अपने व्लॉग में फैंस को बताया कि दिल से बनाई चीजें हमेशा अच्छी और टेस्टी ही बनती है. हलीम तैयार होने के बाद सबसे पहले सबा ने पति को टेस्ट कराया. पति सनी ने तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार बनाया है. एक दम बढ़िया और टेस्ट बना है हलीम बनाना अपने आप में ही एक कला है. इसके बाद सबा ने भी खुद के बनाए हुए हली को टेस्टी बताया. इसके अगले दिन सबा ने अगले दिन तहसील में जाकर अपना काम निपटाया. सबा ने अपने घर में खाने पर बड़ी अम्मी और उनकी दोनों बहुओं को भी बुलाया. सभी ने मिलकर साथ में खाना खाया. व्लॉग के लास्ट में सबा ने अपने फैंस को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही हैं. बता दें कि बा सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में जानकारी शेयर करती रहती हैं.