Bade Achhe Lagte Hain 3 New Episode: सोनी के शो बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 3 शुरू हो चुका है. इसी के साथ ही एक बार फिर से राम-प्रिया फैंस के सामने हाजिर हो गए हैं, लेकिन अलग शख्सियत और कामकाजी बनकर. पिछले सीजन में जैसे उन्हें प्रेजेंट किया गया था, इस बार के सीजन में राम-प्रिया बिलकुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. 

इस बार कैसे मिलेंगे राम प्रिया?

अभी शो शुरू ही हुआ है और फैंस के मन में जिज्ञासा पैदा हो गई है कि इस बार राम और प्रिया का मिलन कैसे होगा? आने वाले एपिसोड्स में राम अपनी मॉम को डॉक्टर के पास ले जाएगा. डेंटिस्ट के पास जब राम पहुंचेगा तो उसकी  मुलाकात प्रिया से  होगी. अब इस दौरान राम की मां प्रिया से काफी इंप्रेस हो जाएगी और लगातार बतियाती रहेगी. बता दें, शो में प्रिया का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है युवराज, जिसे वो प्यार से यूवी कहती है.शो में यूवी एक ग्रीडी (लालची) किस्म का शख्स दिखाया गया है. ऐसे में वह पैसे के लालच में प्रिया से दूरियां बनाएगा. असल में इस बीच कुछ ऐसा होगा जिसके बाद प्रिया बुरी तरह से टूट जाएगी.

टूटेगा राम-प्रिया का दिल

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि प्रिया टूटे दिल के साथ जब अकेली बैठी होगी तब राम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आसपास ही होगा. लेकिन वह भी गर्लफ्रेंड के होते हुए खुद को अकेला महसूस करेगा. खास बात तो  तब बनेगी जब राम की गर्लफ्रेंड भी उसे धोखा देगी और उसका दिल भी टूट जाएगा. ऐसे में जब दो टूटे दिल जिंदगी के किसी मोड़ पर टकराएंगे तो कुछ मैजिक तो जरूर होगा.

आने वाले ट्रैक में ये भी दिखाया जाएगा कि राम की मां को प्रिया भा जाएगी और उसके सामने शादी का प्रपोजल रखा जाएगा. लेकिन प्रिया शादी से इनकार कर देगी.तब राम की मां प्रिया के घर पहुंच कर राम  का रिश्ता लेकर उसके घर जाएगी. ऐसे में प्रिया हां करेगी या ना ये तो शो देखकर ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :  Adipurush New Track: ‘आदिपुरुष’ का पहला गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज होते ही छाया, यूट्यूब पर महज एक घंटे में मिल गए इतने व्यूज 

 



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *