तो इस वजह से अनुपमा का किरदार निभाने से नेहा पेंडसे ने किया था मना

ByTeam Multiadda

Oct 7, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा सीरियल 2020 में शुरू हुआ और पहले एपिसोड से ही यह शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. यह शो पहले एपिसोड से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है. इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और अब इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

 इस वजह से अनुपमा का किरदार निभाने से नेहा पेंडसे ने किया था मना

न कोई ग्लैमर, न किरदारों का फैंसी लुक लेकिन फिर भी इस शो ने टीवी और फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. लेकिन क्या आपको है कि रूपाली से पहले अनुपमा का रोल कई एक्ट्रेसेस को ऑफर किया गया था. जिन नामों को ये ऑफर मिला उनमें से एक नाम नेहा पेंडसे का भी था. एक्ट्रेस ने भाबीजी घर पर हैं, मे आई कम इन मैडम और अन्य जैसे शो किए हैं.

 


हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए नेहा पेंडसे ने खुलासा किया कि उन्हें अनुपमा ऑफर हुआ था. उन्होंने कहा कि अनुपमा को ठुकराने के बाद वह थोड़ा निराश थी. उन्हें अनुपमा करने के लिए कहा गया, जो मराठी शो ‘आई कुथे काय करते’ का रीमेक है और उनकी मां भी इस शो को देखती थीं.

एक्ट्रेस बोलीं- ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ 

नेहा ने भी शो देखा और उन्हें लगा कि वह इस तरह की किसी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं. उन्होंने कहा कि यह उम्र के लिहाज से नहीं है बल्कि उन्हें लगता है कि अनुपमा कैसी महिला है जो अपने बारे में नहीं सोचती और अपने पति की वजह से परेशान रहती है.

नेहा को अनुपमा को ठुकराने के फैसले पर अब है पछतावा

उन्होंने अपने फैसले को ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ भी कहा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह उस समय अनुपमा के किरदार से खुद को जोड़ नहीं पाती थीं और इसलिए उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा कि वह अनुपमा की तरह नहीं हैं और इसलिए उनके लिए सालों तक उस किरदार को निभाना मुश्किल होता.

 

 

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी Hina Khan? एक्ट्रेस ने किया रिवील





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *